
वृन्दावन अर्थात जहाँ तुलसी के वन हो| आज हम जानेंगे वृन्दावन में घूमने की जगह के बारे में जहाँ पर हर गली गली में स्वयं प्रभु अपनी छाप छोड़े हैं और आनंद उठाते हैं उनकी नटखट लीलाओं का जिनसे वो सभी का मन मोह लेते हैं| वृन्दावन नाम मात्र से ही मन मोहित हो जाता है, श्री कृष्ण की नगरी जहाँ पर कभी प्रभु ने महारास किया, तो कभी अपनी वंशी से...