गर्मियों में घूमने की 10 बेस्ट जगह : Best Places To Visit In Summer

गर्मियाँ जब सर्द हवाओं ने मुंह पूरी तरह से मोड़ लिया है और पूरा मौसम बदल के रख दिया है तो क्यों न इस गर्मी से राहत पाने के लिए कुछ दिनों के लिए किसी ऐसी जगह पर घूम आया जाए जहां पर यह गर्मी कोषों दूर तक न हो, बस सुहाना मौसम हो, हम हों और हमारे परिवार| तो आज हम इस लेख में बात करेंगे इन गर्मियों को खुशनुमा और यादगार बनाने के लिए गर्मियों में घूमने की 10 बेस्ट जगह के बारे में जहां जाकर आप सुखद जलवायु के बीच जन्नत का एहसास करेंगे|

गर्मियों का नाम आते ही बच्चे बहुत खुश हो जाते हैं कि अब स्कूल भी बंद हो गए हैं तो कहीं न कहीं तो घूमने का प्लान बनेगा ही| तो बच्चों का तो मन रखना ही है साथ ही साथ अपने मन की भी तो सुननी है क्योंकि भले ही थोड़ा कच्चा है लेकिन दिल तो बच्चा है जी| तो हम तो बच्चों के शौक पूरे करेंगे ही लेकिन अपने दिल को भी जवान बनाए रखने के लिए हमें भी तो ऐसी ट्रिप की जरूरत है जहां रोजमर्रा के काम से हमें भी थोड़ी छुट्टी मिल जाए और हम भी दिन भर की भागती-दौड़ती उलझनों से दूर कुछ पल सुकून के बिता सकें|

तो आज इन सुकून के पलों को बिताने के लिए हम आपके लिए लाए हैं गर्मियों में घूमने की जगह जहां जाकर आप इन अनजान रास्तों का सफर कभी नहीं भूलेंगे| भारत में घूमने के लिए जगहों की कोई कमी नहीं है कहीं पहाड़ियाँ हैं तो कहीं समुद्र-तट, कहीं झीलें हैं तो कहीं झरने| बस बात है हाथों में हाथ डाल के चलने वाले की, चाहे वह एक सच्चा मित्र हो या जीवनसाथी, चाहे पूरा परिवार हो या मित्रों की टोली, सभी इस सफर के मजे को दोगुना अवश्य कर देंगे| तो आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इन चिलचिलाती गर्मियों को राहत भरा बनाने वाली गर्मियों में घूमने की 10 बेस्ट जगह के बारे में|

गर्मियों में घूमने की 10 बेस्ट जगह : Best Places To Visit In Summer

लेह

प्रकृति की अद्भुत कारीगरी वाला लेह, प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत स्थान है जो कि समुद्र तल से लगभग 2300 मीटर से 5000 मीटर तक की ऊंचाई पर स्थित है| लेह हिमालय की तीन पर्वतमालाओं कराकोरम, लद्दाख और जांस्कर से घिरा हुआ है जो कि इसकी सुंदरता में अपने हरे-भरे पहाड़ों से चार चाँद अवश्य लगाते हैं| यहाँ की शांत नदियां, प्राचीन मठ, चारों ओर सुंदरता को बिखेरती हुई झीलें, हरी-भरी घाटियां तथा इन हसीन वादियों के बीच होने वाली रोमांचक गतिविधियां, लेह को पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाती हैं|

बात हो प्राकृतिक सुंदरता की या बात हो आध्यात्मिकता की, लेह आपको अपने अंदर समेटे हुए कई ऐसे स्थानों से रूबरू होने का मौका देता है जो इस प्रकृति की अद्भुत छटा के बीच आध्यात्म का अनुभव अवश्य कराएंगे जिसके लिए आप इसे गर्मियों में घूमने की जगह में शामिल कर अपनी यात्रा को यादगार बना सकते हैं|

लेह में घूमने की जगह- लेह पैलेस, पैंगोंग झील, लामायुरु, चुम्बकीय पहाड़ी, शांति स्तूप, फुगताल मठ, नुब्रा घाटी, अलची, थिकसे गोम्पा, कारगिल, त्सोमोरिरी झील, हेमिस मठ, चादर ट्रैक, स्पितुक गोम्पा तथा खारदुंग-ला-दर्रा आदि लेह के प्रमुख आकर्षण हैं|

लोकेशन- लेह-लद्दाख (केंद्र शासित प्रदेश)

तवांग

तिब्बती बौद्धों का पवित्र स्थल बना तवांग, समुद्र तल से लगभग 10000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है जो कि पूर्व में पश्चिम कामेंग की सेला शृंखला, दक्षिण-पश्चिम में भूटान तथा उत्तर में तिब्बत के साथ अपनी सीमा साझा करता है|

यहाँ के ऐतिहासिक स्थल, सुरम्य झीलें तथा प्राचीन मठ तवांग में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं| मनोरम दृश्यों को प्रस्तुत करने वाले तवांग के प्रसिद्ध बुमला पास और सेला पास, प्रकृति की खूबसूरती का चित्रण बड़ी ही बारीकी से करते हैं जिनके एहसास के लिए तवांग को गर्मियों में घूमने की 10 बेस्ट जगह में शामिल करना एक बेहतरीन विकल्प है लेकिन यहाँ जाने के लिए सबसे जरूरी बात यह है कि अरुणांचल प्रदेश में जाने के लिए आपको ILP (इनर लाइन परमिट) की आवश्यकता पड़ती है|

तवांग में घूमने की जगह- सेला पास, जसवंत गढ़, तवांग बौद्ध मठ, तवांग युद्ध स्मारक, बुमला पास, रेग्यालिंग गोम्पा, जंग वॉटरफॉल, पंकांग टेंग त्सो झील, चकजम पुल, गेशिला पीक, त्साचु हॉट स्प्रिंग तथा तख्तसांग गोम्पा आदि तवांग के प्रमुख पर्यटन स्थल हैं|

लोकेशन- अरुणांचल प्रदेश

दार्जिलिंग

‘पहाड़ों की रानी’ बना दार्जिलिंग, समुद्र तल से 6700 फीट की ऊंचाई पर स्थित प्रकृति प्रेमियों का पसंदीदा स्थान है, जहां की गुनगुनाती हुई हवाएं, हिमालय की राजसी चोटी और हरे-भरे पहाड़ इसको स्वर्ग की उपाधि दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं|

बात हो गर्मियों में घूमने की जगह के बारे में और दार्जिलिंग का जिक्र न हो यह तो असंभव है जहां के ट्रैकिंग वाले रास्ते कई ऐसे मनमोहक दृश्यों से मिलवाते हैं जो आपको फोटोग्राफी के माध्यम से इन पलों में कैद करने की साजिश अवश्य करते हैं| यहाँ के मोनेस्ट्री में आकर शांति का अनुभव करना हो या झील के किनारे बैठकर इसकी सुरम्य खूबसूरती को निहारना हो, दार्जिलिंग आपकी इन छुट्टियों को यादगार बनाने में अहम भूमिका निभाता है|

दार्जिलिंग में घूमने की जगह- टाइगर हिल, लोयड बोटैनिकल गार्डन, शांति पैगोडा, घूम मोनेस्ट्री, कोकिला झाड़ी, बतासिया लूप, हिमालयन पर्वतारोहण संस्थान, एवा आर्ट गैलरी, भूटिया बस्ती मठ, जामुनी टुरिस्ट कॉम्प्लेक्स, जापानी मंदिर, संताक्फू ट्रैक, रॉक गार्डन, पद्मजा नायडू प्राणि उद्यान, रॉय विला, सेंचल झील एवं वन्य जीव अभयारण्य, दार्जिलिंग रणजीत वैली, सेंट एंड्रयू चर्च, हैप्पी वैली टी स्टेट, चौरास्ता मॉल, दाली मठ, नेओरा वैली नेशनल पार्क तथा दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे आदि दार्जिलिंग के प्रमुख पर्यटन स्थल हैं|

लोकेशन- पश्चिम बंगाल  

औली

‘भारत का मिनी स्विट्ज़रलैंड’ की उपाधि लिए हुए औली उत्तराखंड की शान को बढ़ाते हुए पूर्णिमा के चाँद की तरह दिखता है जो अपनी खूबसूरती से पूरे उत्तराखंड में रोशनी बिखेर देता है| औली की खूबसूरती को देखकर इतना तो कह सकती हूँ कि जो मेरी मंजिलों को जाती है, औली की ही कोई सड़क है और इन सड़कों को गर्मियों में घूमने की 10 बेस्ट जगह में शामिल न करना, प्रकृति और प्रकृति प्रेमियों दोनों के लिए अन्याय होगा|

देवदार तथा ओक के पेड़ों की हरियाली से सजा हुआ औली, समुद्र तल से 2500 मीटर से 3050 मीटर (लगभग) की ऊंचाई पर स्थित है| नंदा देवी, दूनागिरी तथा कामेट जैसी पर्वत की चोटियों का दृश्य, औली की खूबसूरती में चार चाँद लगाता है जिसे देखने के लिए और गर्मी के मौसम में भी सुहावने मौसम का मजा लेने के लिए आपको औली की ट्रिप को गर्मियों में घूमने की जगह में जरूर शामिल करना चाहिए|

औली में घूमने की जगह- जोशीमठ, नरसिम्हा मंदिर, चिनाब झील, नंदा देवी, औली आर्टिफिशियल झील, क्वानी बुग्याल, गोर्सो बुग्याल, रुद्रप्रयाग, त्रिशूल शिखर, नंदप्रयाग तथा माँ देवी धारी मंदिर आदि औली के प्रसिद्ध स्थान हैं|

लोकेशन- उत्तराखंड

माउंट आबू

यदि आप राजस्थान में हैं और पास में ही कहीं इन छुट्टियों को बिताने का मन है तो राजस्थान का माउंट आबू आपके लिए बेस्ट विकल्प है जो कि राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है| समुद्र तल से लगभग 1722 मीटर की ऊंचाई पर स्थित माउंट आबू, प्राकृतिक सौन्दर्य से भरपूर है जहां के झरने, हरे-भरे जंगल और शांत झीलें हमेशा ही पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं|

बात हो सुहाने मौसम के बीच इन हरी-भरी वादियों के अद्भुत सौन्दर्य के साथ धार्मिक स्मारकों में आध्यात्मिकता के अनुभव की तो माउंट आबू अपने आप को प्राथमिकता दिलवाने में कोई कसर नहीं छोड़ता है तो भला हम कैसे इसे गर्मियों में घूमने की जगह में शामिल करना भूल सकते हैं? तो जल्दी से बैग पैक करिए और निकल चलिए हमारे साथ हमारे इस अनोखे सफर की ओर|

माउंट आबू में घूमने की जगह- गुरु शिखर, लाल मंदिर, नक्की झील, टॉड रॉक व्यू पॉइंट, माउंट आबू अभयारण्य, श्री रघुनाथ जी मंदिर, दिलवाड़ा जैन मंदिर, ट्रेवर्स टैंक, अचलेश्वर, अचलगढ़ किला, शंकर मठ, पीस पार्क तथा अर्बुदा देवी मंदिर आदि माउंट आबू के प्रमुख पर्यटन स्थल हैं|

लोकेशन- राजस्थान

कोडाईकनाल

समुद्र तल से 7200 फीट की ऊंचाई पर स्थित कोडाईकनाल, दक्षिण भारत के प्रसिद्ध हिल स्टेशन की सूची में से एक है| ‘हिल स्टेशन की राजकुमारी’ की संज्ञा से नवाजा गया कोडाईकनाल, तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले में स्थित है| बात हो प्रकृति की अदम्य खूबसूरती के बीच वॉटरफॉल की या फिर कोडाईकनाल की शांत खूबसूरती को अपने शांत जल के माध्यम से बयान करने वाली झीलों की, कोडाईकनाल समय-समय पर आपको उसकी दिलचस्प खूबसूरती के उदाहरण देता रहता है|

कोडाईकनाल अपनी अद्भुत छटाओं के साथ सुहाने मौसम के कारण गर्मियों में घूमने की जगह के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो अपनी इन हसीन वादियों में आपको कई तस्वीरें लेने का मौका भी देता रहता है तो बिना देर करे अपनी ट्रिप में कोडाईकनाल को शामिल करिए और खो जाइए प्रकृति के बीच इन हसीन लम्हों में|

कोडाईकनाल में घूमने की जगह- ब्रायंट पार्क, सिल्वर वॉटरफॉल, गुना केव, फेयरी वॉटरफॉल, ला सालेट चर्च, डॉल्फिन नोज़, कुरिंजी अंदावर मंदिर, कोडाईकनाल झील, पिलर रॉक्स रोड, बेरिजम झील, अपर लेक व्यू, ग्रीन वैली व्यू पॉइंट, बेयर शोला फ़ॉल्स, पलानी हिल्स, साइलेंट वैली व्यू पॉइंट, पेरुमल शिखर, कोकर्स वॉक, मोइर पॉइंट तथा वट्टाकनाल वॉटरफॉल आदि कोडाईकनाल के प्रमुख आकर्षण हैं|

लोकेशन- तमिलनाडु

गुलमर्ग

गुलमर्ग जिसका अर्थ फूलों के मैदान से है, जिसके नाम में ही इसकी खूबसूरती छिपी हुई है, उसकी खूबसूरती को भला कैसे कोई चंद शब्दों में बयान कर सकता है| हिमालय पर्वत की सुंदरता को अपने में संजोये हुए गुलमर्ग की खूबसूरती का अनुभव करना है तो गुलमर्ग की गोंडोला राइड जरूर करें जिसमें इस स्वर्ग को खुली आँखों से देखना किसी सपने के सच होने जैसा है|

समुद्र तल से लगभग 2730 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुलमर्ग, अपने गोल्फ कोर्स के लिए विश्व भर में जाना जाता है| हनी मून कपल हो या परिवार हो साथ, गुलमर्ग अपने सुहाने मौसम के साथ प्रकृति के शानदार नजारों के बीच सभी को अपनी ओर आकर्षित करता रहता है तो भला हम कैसे प्रकृति की इस अद्भुत रचना को गर्मियों में घूमने की जगह में शामिल करने से चूक सकते हैं|

गुलमर्ग में घूमने की जगह- गोंडोला राइड, अलपाथर झील, महारानी मंदिर, खिलनमर्ग, गुलमर्ग बायोस्फीयर रिजर्व, निन्गली नाला, सात झरना, स्ट्रॉबेरी फील्ड, गुलमर्ग गोल्फ कोर्स, फिरोजपुर नाला तथा अफरवत शिखर आदि गुलमर्ग के प्रमुख पर्यटन स्थल हैं|

लोकेशन- कश्मीर

ऊटी

तमिलनाडु का लोकप्रिय हिल स्टेशन ऊटी, जिसे ‘हिल स्टेशन की रानी’ भी कहा जाता है, समुद्र तल से लगभग 2240 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है| घुमक्कड़ के मन में घूमने का ख्याल आया हो और ऊटी का जिक्र न हो यह तो असंभव है| नीलगिरी की पहाड़ियों पर बसा ऊटी, घास के मैदान, बादल, चाय के बागानों, झरनों, झीलों तथा नदियों के माध्यम से अपनी खूबसूरती का परचम लहराते हुए पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना रहता है| सुखद जलवायु के साथ मंत्रमुग्ध कर देने वाले नजारों को देखना हो तो ऊटी को गर्मियों में घूमने की 10 बेस्ट जगह की सूची में शामिल करना हरगिज न भूलें|

ऊटी में घूमने की जगह- बोटैनिकल गार्डन, भवानी लेक, नीलगिरी व्यू पॉइंट, एवलांच लेक, एमराल्ड लेक, शूटिंग पॉइंट्स, ऊटी लेक, हिरण पार्क, कर्नाटक पार्क, रोज़ गार्डन, पाइन फॉरेस्ट, डोड्डाबेट्टा पीक, सेंट स्टेफेन चर्च तथा प्यकरा फ़ॉल्स आदि ऊटी के प्रमुख आकर्षण हैं|

लोकेशन- तमिलनाडु

लोनावला

सह्याद्री पर्वतमाला पर बसा हुआ लोनावला, महाराष्ट्र का लोकप्रिय हिल स्टेशन है जो कि समुद्र तल से लगभग 622 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है| पुणे से मात्र 62 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लोनावला, ऐतिहासिक किलों, खूबसूरती के अर्थ को सार्थक करती हुई झीलों तथा प्रकृति की खूबसूरती को चरम पर पहुँचाने वाले झरनों के लिए जाना जाता है| लोनावला को आप गर्मियों में घूमने की जगह में शामिल कर यहाँ के सुहाने मौसम के साथ ही साथ खंडाला की भी सुखद जलवायु का आनंद ले सकते हैं क्योंकि लोनावला और खंडाला दोनों एक दूसरे से सटे हुए हिल स्टेशन हैं|

लोनावला में घूमने की जगह- कार्ला केव्स और भाजा केव्स, कुणे वॉटरफॉल, भैरवनाथ मंदिर, भूशी बांध, पावना लेक, लायंस पॉइंट, वैक्स म्यूजियम, लोहागढ़ का किला, नारायणी धाम मंदिर, लोनावला लेक, इमेजिका एडलैब्स, टाइगर्स लीप, राजमाची किला तथा विसापुर किला आदि लोनावला के प्रमुख आकर्षण हैं|

लोकेशन- महाराष्ट्र  

शिमला

हिमांचल प्रदेश की राजधानी बना शिमला, समुद्र तल से लगभग 2202 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है| देवदार की पेड़ों की खूबसूरती को संजोये हुए शिमला, पर्यटकों के लिए नदियों, हरे अल्पाइन घास के मैदानों तथा खूबसूरत झीलों जैसे कई प्रकृति के उपहारों से सुसज्जित है|

बात हो शांति की तलाश के लिए यहाँ के धार्मिक स्थानों की या बात हो रोमांच करने के लिए यहाँ होने वाली रोमांचक गतिविधियों की, शिमला सभी के लिए कुछ न कुछ उपहार अवश्य रखे हुए है जिन्हें आप गर्मी के मौसम में भी यहाँ की सुखद जलवायु के बीच इन्जॉय कर सकते हैं| तो अगर गर्मियों में घूमने की जगह के बारे में सोच रहें हैं तो हिमांचल प्रदेश के इस हीरे को अपनी ट्रिप में जरूर शामिल करें और शिमला की इन हसीन वादियों का आनंद जरूर लें|

शिमला में घूमने की जगह- कुफ़री, जाखू मंदिर, तारा देवी मंदिर, बोटैनिकल गार्डन, क्राइस्ट चर्च, दूधधारी मंदिर, द रिज, काली बाड़ी मंदिर, पॉटर हिल, हिमाचल राज्य संग्रहालय, आर्मी हेरिटेज म्यूजियम, शिमला शहर, मॉल रोड, समर हिल, ग्लेन तथा वाइसरीगिल लॉज, अन्नाडेल, प्रोस्पेक्ट हिल, एलीसियम हिल तथा भारतीय उन्नत अध्ययन संस्थान आदि शिमला के प्रमुख आकर्षण हैं|

लोकेशन- हिमांचल प्रदेश

इस प्रकार हमारा लेख ‘गर्मियों में घूमने की 10 बेस्ट जगह’ यहीं समाप्त होता है जिसमें हमने हमारे अनुसार गर्मी के मौसम में सुखद अनुभव के लिए भारत के 10 बेस्ट स्थानों का चयन किया है| आशा करते हैं हमारा यह लेख आपको पसंद आया होगा और आप हमारी दी गई जानकारी से संतुष्ट होंगे| अगर यह लेख आपकी ट्रिप में किसी प्रकार से सहायता करता है तो अपने प्रियजनों के साथ साझा करना हरगिज न भूलें| आपकी यात्रा मंगलमय हो| धन्यवाद|

यह भी पढ़ें-

Deeksha Dixit

Writer & Blogger

Related Posts:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

About Me

मेरा नाम दीक्षा दीक्षित हैं मुझे लगता हैं कि मेरा परिचय सबसे पहले मेरी बेटी से ही शुरू होना चाहिए|

Latest Blogs

  • All Posts
  • Assam
  • Beaches
  • Blog
  • Braj Yatra
  • Goa
  • Hill Station
  • History
  • Madhya Pradesh
  • Maharastra
  • Meghalaya
  • My City
  • Nagaland
  • Pilgrimage
  • Top 10
  • Travel Tips
  • Uttar Pradesh
  • Uttrakhand

Newsletter

JOIN THE FAMILY!

Get notified to know our latest blogs!!!

 

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.

Top 10 Blogs

Explore Our Top 10 Blogs

Categories

Edit Template

Copyright © 2025 anjaanraste.com| All Rights Reserved. | Read our Privacy Policy