नॉर्थ गोवा में घूमने की जगह : Best Place To Visit In North Goa

अरब सागर के तट पर बसा गोवा राज्य का नार्थ गोवा जिला, अपने आप में सम्पूर्ण पर्यटन स्थल है| भारतीय ही नहीं विदेशी पर्यटकों की भी पहली पसंद बना नार्थ गोवा में वर्षभर पर्यटक आते हैं| नार्थ गोवा में घूमने की जगह में सभी उम्र के लिए अवश्य कुछ न कुछ खास है|

नार्थ गोवा में घूमने की जगह रोमांच, प्रकृति, ऐतिहासिक धरोहर तथा संस्कृति का अनोखा मिश्रण है| अधिकांश भारतीयों की नार्थ गोवा की जानकारी वहाँ के खूबसूरत समुद्री तटों तक ही सीमित है| आज ‘नार्थ गोवा में घूमने की जगह” लेख के माध्यम से गोवा के हर रंग को जानने की कोशिश करेंगे और जानेंगे गोवा में क्या-क्या है खास?

Table of Contents

नार्थ गोवा अपनी नाईट लाइफ, समुद्र तटों के किनारे की पार्टी, क्रूज कैसिनों, प्राचीन किलों, वाटर स्पोर्ट एक्टिविटी, भव्य मंदिर तथा चर्चों के लिए हमेशा ही चर्चा में रहता है| नार्थ गोवा के समुद्र तट प्रकृति की सुंदरता के अदभुत उदाहरण तथा गोवा के पर्यटन की आत्मा हैं| सी फ़ूड के शौक़ीन पर्यटकों के लिए यहाँ बेमिसाल विकल्प उपलब्ध हैं|

नार्थ गोवा में घूमने की जगह के लिए बेस्ट समय-

नार्थ गोवा में घूमने की जगह के लिए वर्ष भर पर्यटक आते हैं| गोवा में मार्च से जून के समय अधिक आद्रता के साथ गर्मी होने के कारण यह यहाँ का ऑफ सीजन होता हैं, परन्तु इस समय भी काफी पर्यटक गर्मियों की छुट्टी के कारण आते हैं|

जुलाई से सितम्बर तक गोवा के मानसून का समय होता है| इस समय गोवा में होने वाली वाटर स्पोर्ट एक्टिविटी काफी कम हो जाती हैं| इस सीजन में कम पर्यटकों के कारण होटल आदि के रेट काफी आकर्षक हो जाते हैं| बजट का ध्यान रखने वालों के लिए यह उपयुक्त समय हो सकता है|

नार्थ गोवा में घूमने की जगह के लिए बेस्ट समय अक्टूबर से फरवरी के बीच होता है| गोवा में इस बीच काफी पर्यटक आते हैं| इस पीक समय में गोवा के कई बड़े फेस्टिवल भी होते हैं| क्रिसमस से लेकर नये साल के जश्न के बीच गोवा एक अलग रंग में दिखता है, परन्तु इस समय में गोवा के होटल आदि काफी अधिक महंगे हो जाते हैं|

नॉर्थ गोवा में घूमने की जगह : Best Place To Visit In North Goa-

भारत के सबसे सुन्दर तथा सुविधाओं युक्त समुद्र तटों का घर कहे जाने वाले गोवा के नार्थ गोवा में घूमने की जगह का चुनाव आप इन स्थानों में से अपनी पसंद के अनुसार कर सकते हैं-  

  1. बागा बीच
  2. कैलंगुट बीच
  3. अंजुना बीच
  4. कैंडोलिम बीच
  5. मोरजिम बीच
  6. अरम्बोल बीच
  7. मंड्रेम बीच
  8. केरी बीच (क्वेरिम बीच)
  9. वागाटोर बीच
  10. सिंक्वेरिम बीच
  11. अश्र्वेम बीच
  12. डोना पौला बीच
  13. मीरामार बीच
  14. टीटो लेन
  15. विभिन्न क्रूज कैसिनो (बिग डैडी कैसिनो, डेल्टिन रॉयल आदि)
  16. श्री मंगेशी मंदिर
  17. बेसिलिका ऑफ़ बॉम जीसस
  18. से कैथेड्रल
  19. चर्च ऑफ़ आवर लेडी ऑफ़ द इमैक्युलेट कॉन्सेप्शन
  20. अगुआडा किला
  21. चापोरा किला
  22. फाँनटेनहास
  23. पर्रा रोड (कोकोनट ट्री रोड)
  24. अंजुना फ्ली मार्केट
  25. मापुसा फ्राइडे बाज़ार
  26. पणजी शहर

नार्थ गोवा के पर्यटन स्थल की विस्तृत जानकारी-

नार्थ गोवा में पर्यटन स्थानों की कोई कमी नहीं है| यदि आप सोचते हैं कि आप कुछ दिनों के लिए आकर सभी स्थान घूम लेंगे तो आप शायद गलत होंगे| नार्थ गोवा में आकर आपको अपनी पसंद के अनुसार कुछ स्थान चुनने चाहिये, यही नार्थ गोवा का असली रंग है कि आप सभी स्थानों को देखने की बजाय आप गोवा के रंग में रंग कर एन्जॉय और मस्ती पर ध्यान दीजिये| आइये जानते हैं नार्थ गोवा में घूमने की जगह के बारे में विस्तार से-

नार्थ गोवा के जीवंत बीच

नॉर्थ गोवा में घूमने की जगह, गोवा के पर्यटन स्थल, गोवा के बीच, भारत की बीच राजधानी, गोवा के जीवंत बीच, कैलंगुट बीच,best place to visit in north goa, नॉर्थ गोवा की बेहतरीन जगह, नॉर्थ गोवा में घूमने की जगह, गोवा में घूमने लायक जगह, नॉर्थ गोवा के पर्यटन स्थल, नॉर्थ गोवा के बेस्ट बीच, नॉर्थ गोवा, visit places in north goa, best beaches in north goa, famous beaches in north goa, गोवा के फेमस बीच, गोवा यात्रा, नॉर्थ गोवा में घूमने की जगह, गोवा के पर्यटन स्थल, गोवा के बीच, भारत की बीच राजधानी, गोवा के जीवंत बीच, कैलंगुट बीच

नार्थ गोवा की पहचान सबसे अधिक पार्टी, बार, तेज आवाज के गानों के साथ समुद्र किनारे डांस, डिनर तथा स्पोर्ट एक्टिविटी के लिए की जाती है| गोवा आने वाले अधिकांश लोग इन बीचों में से कुछ स्थान जाए बिना अपनी गोवा यात्रा को पूरी नहीं मान सकते हैं| यहाँ नाईट लाइफ तथा डीजे आदि में थिरकने के लिए निम्न समुद्र तटों में जाया जा सकता है-

  1. बागा बीच
  2. कैलंगुट बीच
  3. अंजुना बीच
  4. कैंडोलिम बीच
  5. अरम्बोल बीच
  6. वागाटोर बीच
  7. सिंक्वेरिम बीच
  8. मीरामार बीच

नार्थ गोवा के ऐतिहासिक स्थान

नॉर्थ गोवा में घूमने की जगह, गोवा के पर्यटन स्थल, गोवा के बीच, भारत की बीच राजधानी, गोवा के जीवंत बीच, कैलंगुट बीच,best place to visit in north goa, नॉर्थ गोवा की बेहतरीन जगह, नॉर्थ गोवा में घूमने की जगह, गोवा में घूमने लायक जगह, नॉर्थ गोवा के पर्यटन स्थल, नॉर्थ गोवा के बेस्ट बीच, नॉर्थ गोवा, visit places in north goa, best beaches in north goa, famous beaches in north goa, गोवा के फेमस बीच, गोवा यात्रा, नॉर्थ गोवा में घूमने की जगह, गोवा के पर्यटन स्थल, गोवा के बीच, भारत की बीच राजधानी, गोवा के जीवंत बीच, कैलंगुट बीच, अगुआडा किला
  1. अगुआडा किला
  2. चापोरा किला

नार्थ गोवा की जीवंत स्थानीय बाजार

नॉर्थ गोवा में घूमने की जगह, गोवा के पर्यटन स्थल, गोवा के बीच, भारत की बीच राजधानी, गोवा के जीवंत बीच, कैलंगुट बीच,best place to visit in north goa, नॉर्थ गोवा की बेहतरीन जगह, नॉर्थ गोवा में घूमने की जगह, गोवा में घूमने लायक जगह, नॉर्थ गोवा के पर्यटन स्थल, नॉर्थ गोवा के बेस्ट बीच, नॉर्थ गोवा, visit places in north goa, best beaches in north goa, famous beaches in north goa, गोवा के फेमस बीच, गोवा यात्रा, नॉर्थ गोवा में घूमने की जगह, गोवा के पर्यटन स्थल, गोवा के बीच, भारत की बीच राजधानी, गोवा के जीवंत बीच, कैलंगुट बीच, अगुआडा किला
  1. अंजुना फ्ली मार्केट
  2. मापुसा फ्राइडे बाज़ार

नार्थ गोवा के नाईट लाइफ के प्रमुख स्थान

  1. टीटो लेन
  2. क्रूज कैसिनो (बिग डैडी कैसिनो, डेल्टिन रॉयल आदि)
  3. बागा बीच

नार्थ गोवा में एडवेंचर तथा वाटर स्पोर्ट क्रियाकलापों के लिए स्थान

नॉर्थ गोवा में घूमने की जगह, गोवा के पर्यटन स्थल, गोवा के बीच, भारत की बीच राजधानी, गोवा के जीवंत बीच, कैलंगुट बीच,best place to visit in north goa, नॉर्थ गोवा की बेहतरीन जगह, नॉर्थ गोवा में घूमने की जगह, गोवा में घूमने लायक जगह, नॉर्थ गोवा के पर्यटन स्थल, नॉर्थ गोवा के बेस्ट बीच, नॉर्थ गोवा, visit places in north goa, best beaches in north goa, famous beaches in north goa, गोवा के फेमस बीच, गोवा यात्रा, नॉर्थ गोवा में घूमने की जगह, गोवा के पर्यटन स्थल, गोवा के बीच, भारत की बीच राजधानी, गोवा के जीवंत बीच, कैलंगुट बीच, अगुआडा किला
  1. बागा तथा कैन्डोलिम बीच में परसैलिंग
  2. ग्रैन्ड आइलैंड पर स्कूबा डाइविंग
  3. कैलंगुट बीच में होने वाली विभिन्न प्रकार की वॉटर स्पोर्ट ऐक्टिविटी

नॉर्थ गोवा के शांत तथा प्राकृतिक बीच

नॉर्थ गोवा में घूमने की जगह, गोवा के पर्यटन स्थल, गोवा के बीच, भारत की बीच राजधानी, गोवा के जीवंत बीच, कैलंगुट बीच,best place to visit in north goa, नॉर्थ गोवा की बेहतरीन जगह, नॉर्थ गोवा में घूमने की जगह, गोवा में घूमने लायक जगह, नॉर्थ गोवा के पर्यटन स्थल, नॉर्थ गोवा के बेस्ट बीच, नॉर्थ गोवा, visit places in north goa, best beaches in north goa, famous beaches in north goa, गोवा के फेमस बीच, गोवा यात्रा, नॉर्थ गोवा में घूमने की जगह, गोवा के पर्यटन स्थल, गोवा के बीच, भारत की बीच राजधानी, गोवा के जीवंत बीच, कैलंगुट बीच, अगुआडा किला
  1. केरी बीच (क्वेरिम बीच)
  2. मोरजिम बीच
  3. मंड्रेम बीच
  4. अश्र्वेम बीच

आध्यात्म तथा धर्म की नजरों से नार्थ गोवा

नॉर्थ गोवा में घूमने की जगह, गोवा के पर्यटन स्थल, गोवा के बीच, भारत की बीच राजधानी, गोवा के जीवंत बीच, कैलंगुट बीच,best place to visit in north goa, नॉर्थ गोवा की बेहतरीन जगह, नॉर्थ गोवा में घूमने की जगह, गोवा में घूमने लायक जगह, नॉर्थ गोवा के पर्यटन स्थल, नॉर्थ गोवा के बेस्ट बीच, नॉर्थ गोवा, visit places in north goa, best beaches in north goa, famous beaches in north goa, गोवा के फेमस बीच, गोवा यात्रा, नॉर्थ गोवा में घूमने की जगह, गोवा के पर्यटन स्थल, गोवा के बीच, भारत की बीच राजधानी, गोवा के जीवंत बीच, कैलंगुट बीच, अगुआडा किला
  1. बेसिलिका ऑफ़ बॉम जीसस
  2. श्री मंगेशी मंदिर,    
  3. चर्च ऑफ़ आवर लेडी ऑफ़ द इमैक्युलेट कॉन्सेप्शन

नार्थ गोवा के अन्य फेमस स्थान

नॉर्थ गोवा में घूमने की जगह, गोवा के पर्यटन स्थल, गोवा के बीच, भारत की बीच राजधानी, गोवा के जीवंत बीच, कैलंगुट बीच,best place to visit in north goa, नॉर्थ गोवा की बेहतरीन जगह, नॉर्थ गोवा में घूमने की जगह, गोवा में घूमने लायक जगह, नॉर्थ गोवा के पर्यटन स्थल, नॉर्थ गोवा के बेस्ट बीच, नॉर्थ गोवा, visit places in north goa, best beaches in north goa, famous beaches in north goa, गोवा के फेमस बीच, गोवा यात्रा, नॉर्थ गोवा में घूमने की जगह, गोवा के पर्यटन स्थल, गोवा के बीच, भारत की बीच राजधानी, गोवा के जीवंत बीच, कैलंगुट बीच, अगुआडा किला
  1. फाँनटेनहास
  2. पर्रा रोड (कोकोनट ट्री रोड)
  3. पणजी शहर
  4. डोना पौला बीच

नार्थ गोवा घूमने से पहले जानने योग्य बातें-

नॉर्थ गोवा में घूमने की जगह, गोवा के पर्यटन स्थल, गोवा के बीच, भारत की बीच राजधानी, गोवा के जीवंत बीच, कैलंगुट बीच,best place to visit in north goa, नॉर्थ गोवा की बेहतरीन जगह, नॉर्थ गोवा में घूमने की जगह, गोवा में घूमने लायक जगह, नॉर्थ गोवा के पर्यटन स्थल, नॉर्थ गोवा के बेस्ट बीच, नॉर्थ गोवा, visit places in north goa, best beaches in north goa, famous beaches in north goa, गोवा के फेमस बीच, गोवा यात्रा, नॉर्थ गोवा में घूमने की जगह, गोवा के पर्यटन स्थल, गोवा के बीच, भारत की बीच राजधानी, गोवा के जीवंत बीच, कैलंगुट बीच, अगुआडा किला

नॉर्थ गोवा के पर्यटन स्थल जानने के बाद अवश्य ही आपका मन हिलोरे मार रहा होगा कि जल्द से जल्द नॉर्थ गोवा की ट्रिप प्लान करें परन्तु गोवा की तैयारी को और अधिक बेहतर बनाने के लिए हमारे अन्य गोवा से संबंधित लेख आप पढ़ सकते हैं|

नॉर्थ गोवा आने के पहले, कुछ बातें जिनको जरूर आपको ध्यान रखना चाहिये-

  1. नॉर्थ गोवा में घूमने की जगह इस प्रकार प्लान करना चाहिये कि आपका होटल किसी बीच के पास हो, जिससे आप अधिक से अधिक समुद्र की लहरों का आनंद ले सकें|
  2. नॉर्थ गोवा खाने से प्रेम करने वालों के लिए जन्नत है| यहाँ सभी प्रकार के शाकाहारी तथा मांसाहारी व्यंजन उपलब्ध हैं| नॉर्थ इंडियन, साउथ इंडियन, चाइनीज, इटालियन और न जाने कितने किस्म के भोजनों का लुत्फ उठा सकते हैं|
  3. गोवा का पीक समय दिसम्बर तथा जनवरी का होता है इस समय यदि नॉर्थ गोवा में घूमने की जगह का प्लान कर रहें हैं तो होटल इत्यादि पूर्व में ही बुक करना बेहतर रहेगा|
  4. गोवा में सेल्फ ड्राइव स्कूटी तथा कार का अधिक प्रचलन है| स्कूटी तथा कार किराये में लेने के पहले आप ध्यान से उसका पूरा विडिओ अवश्य बना लें जिससे बाद में होने वाली धोखाधड़ी से आप आसानी से बच सकते हैं|
  5. गोवा में घूमने की जगह में अन्य राज्यों की अपेक्षाकृत टैक्सी तथा होटल आदि का किराया थोड़ा अधिक है| यहाँ उबेर तथा ओला आदि ओपन मार्केट के संसाधनों की कमी है|
  6. गोवा में सभी स्थानों में मोल भाव काफी अधिक होता है| आप भी रूपये कम करा कर काफी पैसे बचा सकते हैं|
  7. नॉर्थ गोवा के पर्यटन स्थल, वॉटर स्पोर्ट तथा एडवेंचर ऐक्टिविटी के लिए जाने जाते हैं| गोवा के कई बीचों में होने वाली वॉटर सपोर्ट ऐक्टिविटी करने के पहले आप उनसे प्रत्येक ऐक्टिविटी का समय आदि अवश्य पूछ लें|

नार्थ गोवा की भौगोलिक स्थिति-

भारत के दक्षिण पश्चिमी तट पर कोंकण क्षेत्र में अरब सागर के तट पर बसा गोवा, पर्यटन की दृष्टि से भारत का सबसे धनाढ्य राज्य है| गोवा, उत्तर में स्थित भारत की आर्थिक राजधानी की संज्ञा प्राप्त मुंबई से 550 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है|

गोवा के उत्तर में महाराष्ट्र, पूर्व तथा दक्षिण में कर्नाटक राज्य गोवा के साथ सीमा साझा करते हैं| गोवा के पश्चिम में अरब सागर स्थित है|

नार्थ गोवा के पर्यटन स्थल कैसे पहुँचे?

  • वायुमार्ग द्वारा- नॉर्थ गोवा में स्थित नवनिर्मित मोपा एयरपोर्ट, नॉर्थ गोवा में घूमने की जगह के लिए सबसे नजदीकी एयरपोर्ट है| दक्षिण गोवा में स्थित डाबोलिम एयरपोर्ट से पणजी की दूरी भी मात्र 23 किलोमीटर है|यह दोनों एयरपोर्ट ही नॉर्थ गोवा आने के लिए उत्तम विकल्प है| आप अपने शहर से दोनों एयरपोर्ट की फ्लाइट का किराया देखकर आप इनमें से एक विकल्प चुन सकते है| एयरपोर्ट से आप वांछित स्थान के लिए टैक्सी ले सकते है|
  • रेल मार्ग द्वारा- मडगांव रेलवे स्टेशन, पूरे गोवा में आने के लिए सबसे उपयुक्त रेलवे स्टेशन है| यहाँ से अधिकांश बड़े शहरों के लिए ट्रेन उपलब्ध हैं| थिविम रेलवे स्टेशन, नॉर्थ गोवा का सबसे बड़ा स्टेशन है|  
  • सड़क मार्ग द्वारा- नॉर्थ गोवा, भारत के सभी बड़े महानगरों से सड़क मार्ग द्वारा जुड़ा है| आप अपने साधन से बंगलौर, मुंबई, पुणे तथा बेलगाम से आसानी से पहुँच सकते है|  

नार्थ गोवा बजट-

नॉर्थ गोवा का बजट सबसे अधिक आप पर निर्भर करता है कि आप गोवा आकर क्या-क्या करना चाहते हैं?नॉर्थ गोवा में घूमने की जगह में सबसे अधिक खर्चा एडवेंचर तथा स्पोर्ट ऐक्टिविटीमें लगता है| इन सभी कार्यों में आपके 3000 से 10000 रुपये तक भी खर्च हो सकते हैं|

इसके अतिरिक्त भोजन, होटल तथा टैक्सी का प्रतिदिन का खर्चा है| अगर आप अपने साधन से जाते है तो यहाँ हर स्थान पर पार्किंग शुल्क भी आपकी जेब पर बोझ डाल सकता है|

यह भी जानें-

नॉर्थ गोवा के पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की कमी-

नॉर्थ गोवा में घूमने की जगह एडवेंचर, सुकून, आध्यात्मिकता, ऐतिहासिक पृष्ठभूमि आदि सभी का अनूठा संगम है| फिलहाल के दिनों में अवश्य ही गोवा पर्यटकों में भारी गिरावट देखने को मिली है परन्तु उसका कारण यह बिल्कुल नहीं कि वहाँ की सुंदरता में किसी प्रकार की कमी आई है|

गोवा उपनिवेशकाल के समय से विदेशों तथा भारतीयों की पहली पसंद रहा है| गोवा की अधिकांश जनसंख्या पर्यटन के व्यापार पर ही निर्भर है| गोवा को आर्थिक आधार पर ऊंचाइयों पर ले जाने में भी पर्यटन का ही योगदान है|

इतनी सब खूबसूरती के बाद भी गोवा के पर्यटन में दिन प्रतिदिन होने वाली कमी विचारणीय है| गोवा के पर्यटन में होने वाली कमी का सबसे प्रमुख कारण यहाँ की लोकल अव्यवस्था है| यहाँ के लोकल व्यक्तियों द्वारा मनमाने ढंग से वसूला जाने वाला किराया है| यहाँ के लोकल नियम व्यापार में प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा नहीं देते है जिससे यहाँ के लोकल लोग अपने नियमों के माध्यम से पर्यटकों की जेब में अतिरिक्त बोझ डालते हैं|

गोवा खबरों में कई बार पर्यटकों से होने वाली मारपीट की वजह से भी चर्चा में रहता है| इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए पर्यटक भारत के अन्य आकर्षण के केंद्र की ओर आकर्षित हो रहें हैं जो गोवा की अपेक्षा जेब में भी कम दबाव डालते हैं तथा गोवा की तुलना में कहीं से कम नहीं हैं| इन सब कारण की वजह से नॉर्थ गोवा के पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की भारी कमी देखने को मिली है|

‘नॉर्थ गोवा में घूमने की जगह’ लेख में नॉर्थ गोवा के बारे में पूरा विवरण देने का प्रयास किया है| गोवा के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ सकते हैं| इस आर्टिकल को और अधिक उपयोगी बनाने के लिए किसी प्रकार के सुझाव आप हमें भेज सकते है| गोवा यात्रा करने के उपरांत अपने अनुभव हमसे शेयर करना कदापि न भूलें| धन्यवाद|

Deeksha Dixit

Writer & Blogger

Related Posts:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

About Me

मेरा नाम दीक्षा दीक्षित हैं मुझे लगता हैं कि मेरा परिचय सबसे पहले मेरी बेटी से ही शुरू होना चाहिए|

Latest Blogs

  • All Posts
  • Assam
  • Beaches
  • Blog
  • Braj Yatra
  • Goa
  • Hill Station
  • History
  • Madhya Pradesh
  • Maharastra
  • Meghalaya
  • My City
  • Nagaland
  • Pilgrimage
  • Rajasthan
  • Top 10
  • Travel Tips
  • Uttar Pradesh
  • Uttrakhand

Newsletter

JOIN THE FAMILY!

Get notified to know our latest blogs!!!

 

Top 10 Blogs

Explore Our Top 10 Blogs

Categories

Edit Template

Copyright © 2025 anjaanraste.com| All Rights Reserved. | Read our Privacy Policy