जब सर्द हवाएं पूरी तरह से मुंह मोड़ चुकी है और मौसम ने अपना रुख विपरीत दिशा में गर्मी की ओर कर दिया है तो क्यों न मई में घूमने की 10 बेस्ट जगह में किसी ऐसे स्थान के बारे में सोचा जाएं जहां हम कुछ दिनों के लिए ही सही लेकिन इस चिलचिलाती धूप से राहत पा सकें और इस गर्म मौसम में भी ठंड का एहसास कर सकें तो ऐसे में हिल स्टेशन की ओर अपना रुख करना बेस्ट ऑप्शन है, इस गर्मी की शुरुआत को पहाड़ों में बिताने का एक अलग ही मजा है जहां हम प्रकृति की गोद में बैठकर यहाँ की भीनी-भीनी हवाओं के बीच यहाँ की वादियों का आनंद ले सकते हैं|
जब बच्चों के स्कूल भी बंद हो गए हैं तो उनको भी रिफ्रेश करना है और खुद को भी डेली की रूटीन लाइफ से थोड़ा अलग आरामदायक अनुभव कराना है जिसके लिए किसी नई जगह को एक्सप्लोर करना चाहते हैं जहां पर हम हमारे परिवार के साथ इन सुकून के पलों को यादगार बना सकें या फिर हमसफर के साथ प्रकृति के बीच बैठकर इन वादियों को निहारने का मन है और इन हसीन लम्हों को फोटोग्राफी के माध्यम से कैद करना चाहते हैं|
ऐसे सभी पलों को बिताने के लिए आज हम बात करेंगे मई में घूमने की जगह के बारे में जहां जाकर हम अपनी भागती-दौड़ती दुनिया में अपने प्रियजनों के साथ कुछ विशेष पल जरूर ही यादगार बना पाएंगे|
Table of Contents
इस मई के महीने में गर्मी से दूर होकर आध्यात्मिकता का अनुभव करना हो या फिर डेली की काम की टेंशन से दूर कहीं एडवेंचर ऐक्टिविटीज का अनुभव करना हो, बात हो बच्चों के मनोरंजन की या फिर बात हो वरिष्ठ लोगों के लिए शांति भरे स्थान की, बात हो हनीमून कपल के लिए रोमांटिक जगह की या फिर बात हो दोस्तों के साथ इस ट्रिप को मजेदार बनाने वाले स्थान की|
हम इस लेख ‘मई में घूमने की 10 बेस्ट जगह’ में हर ऐसे स्थान का जिक्र करेंगे जहां आप अध्यात्म के साथ-साथ सुहाने मौसम को भी इन्जॉय कर सकें, जहां आप प्राकृतिक परिदृश्यों के बीच रोमांचक गतिविधियों का भी आनंद ले सकें| तो आगे बढ़ते हैं और जानते मई में घूमने की जगह के बारे में|
मई में घूमने की 10 बेस्ट जगह (Places To Visit In May)-
आज हम इस लेख में बात करेंगे गर्मी के मौसम में ठंडक के साथ ट्रिप को यादगार बनाने वाले स्थानों के बारे में कि इस मौसम में आप कहाँ-कहाँ जा सकते हैं और उस स्थान पर क्या खास है? तो देखते हैं मई में घूमने की 10 बेस्ट जगह के बारे में विस्तार से-
1. केदारनाथ

द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक केदारनाथ, उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग के उत्तरी भाग में हिमालय पर्वत पर स्थित है जिसके कारण इसे ज्योतिर्लिंगों में सर्वोपरि माना जाता है| हिन्दू धर्म का पवित्र तीर्थ स्थान केदारनाथ मंदिर, मंदाकिनी नदी के तट पर स्थित होने के साथ ही साथ समुद्र तल से लगभग 3584 मीटर की ऊंचाई पर है| चार धाम का अहम हिस्सा बना केदारनाथ, भगवान शिव को समर्पित है जिसके पट भक्तों के दर्शन हेतु मई के महीने के लगभग ही खुलते हैं जिसके कारण इसे मई में घूमने की 10 बेस्ट जगह की सूची में सर्वोपरि रखा गया है|
वास्तुकला का बेहतरीन उदाहरण बने केदारनाथ मंदिर के कपाट सिर्फ 6 महीनों के लिए ही खुलते हैं और यह भक्तों की आस्था का केंद्र है जहां पर गर्भ गृह के अंदर भगवान शिव का स्वयंभू ज्योतिर्लिंग विद्यमान है| गर्भ गृह के बाहर माँ पार्वती, श्री कृष्ण, पाँच पांडव तथा माँ कुंती की भी मूर्तियाँ विद्यमान हैं| मुख्य द्वार पर नंदी जी विराजमान हैं| केदारनाथ मंदिर में आप पूजा भी करा सकते हैं जिसके लिए आपको पहले से बुकिंग करनी होगी| पूजा से जुड़ी सभी जानकारी के लिए केदारनाथ मंदिर की ऑफिसियल वेबसाईट भी देखें|
रुद्रप्रयाग में घूमने की जगह-
केदारनाथ, उखीमठ, कालीमठ, तुंगनाथ मंदिर, इंद्रासणी मनसा देवी मंदिर, चोपता, कार्तिकस्वामी, गुप्तकाशी, त्रियुगीनारायण मंदिर, मदमहेश्वर तथा ओमकारेश्वर मंदिर आदि रुद्रप्रयाग में घूमने की जगह हैं|
लोकेशन- उत्तराखंड
2. चेरापूँजी

चेरापूँजी जिसे वर्तमान में सोहरा के नाम से भी जाना जाता है, शिलांग से 55 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पठारी क्षेत्र है जो कि विश्व के सबसे ज्यादा वर्षा वाले क्षेत्र के रूप में भी जाना जाता है| यहाँ की सुंदरता का व्याख्यान शब्दों में बयान करना वैसे तो बहुत मुश्किल है फिर भी यह कहा जा सकता है कि चेरापूँजी की वादियों को निहारना खुली आँखों से स्वर्ग देखने जैसा है| अपने सुहावने मौसम से मई में, चेरापूँजी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना रहता है तो अगर आप भी मई में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो चेरापूँजी को अपनी मई में घूमने की जगह की सूची में अवश्य रखें|
अपने आप में वॉटरफाल, गुफ़ाएं तथा ट्रैकिंग का रास्ता समाने वाला चेरापूँजी, प्रकृति के बीच कई सुंदर दृश्य समेटे हुए हैं कहीं रोमांच से भरे ट्रैक वाला अद्भुत डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज है जहां पर रबर के पेड़ की जड़ों से पुल का निर्माण हुआ है तो कहीं मेघालय की विशेषता को दर्शाने वाला गार्डन ऑफ केव्स है जिसके अंदर झरने, गुफा सब आपको एक ही स्थान में मिल जाते हैं| ऐसे रोमांचक और ट्रैकिंग भरे सफर को करने के लिए चेरापूँजी को मई में घूमने की 10 बेस्ट जगह में शामिल करना एक सही निर्णय होगा|
चेरापूँजी में घूमने की जगह-
डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज, सेवेन सिस्टर वॉटरफाल, इको पार्क, मवसमाई गुफा, नोहकलिकाई वॉटरफाल, गार्डन ऑफ केव्स, डैन्थलेन वॉटरफाल, वाह काबा वॉटरफाल, अरवाह केव, काइनरेम वॉटरफाल, मावकडोक डिम्पेप वैली, वेई सव्दोंड वॉटरफाल, डावकी आदि चेरापूँजी के प्रमुख स्थान हैं|
लोकेशन- मेघालय
3. माउंट आबू

जब मन है इस मई की गर्मी में राजस्थान की संस्कृति को जानने का पर गर्मी की वजह से मन थोड़ा पीछे हट रहा है तो क्यों न माउंट आबू को मई में घूमने की जगह में शामिल कर लिया जाए जो कि राजस्थान का एक मात्र हिल स्टेशन है और समुद्र तल से 1722 मीटर की ऊंचाई पर स्थित होने के कारण इस गर्मी के मौसम में भी आपको ठंडी हवाओं का सुखद एहसास कराएगा|
प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर इस गंतव्य में धार्मिकता का परिचय देने वाले कई प्रसिद्ध मंदिर भी हैं| गर्मी से राहत भरे इस स्थान में लोगों के अपनेपन के चलते हर दिन एक नया उत्सव है| यहाँ पर दो दिवसीय ग्रीष्म उत्सव भी मनाया जाता है जिसमें राजस्थानी संस्कृति की झलक दिखाई देती है| यह उत्सव बुद्ध पूर्णिमा के दिन से शुरू किया जाता है जिसमें गायन, लोकनृत्य से लेकर आतिशबाजी तक सभी अपनी अहम भूमिका निभाते हैँ| इस समारोह का हिस्सा बनने के लिए आप माउंट आबू को मई में घूमने की जगह में शामिल कर सकते हैं|
माउंट आबू में घूमने की जगह-
गुरु शिखर, नक्की झील, ट्रेवर्स टैंक, दिलवाड़ा जैन मंदिर, टॉड रॉक व्यू पॉइंट, अचलेश्वर, पीस पार्क, लाल मंदिर, माउंट आबू अभयारण्य, अर्बुदा देवी मंदिर, अचलगढ़ किला, शंकर मठ तथा श्री रघुनाथ जी मंदिर आदि माउंट आबू के प्रसिद्ध स्थान हैं|
लोकेशन- राजस्थान
4. कूर्ग
प्रकृति प्रेमियों की पसंद बना कूर्ग अपने खूबसूरत नजारों के कारण ‘दक्षिण का कश्मीर’ भी कहा जाता है तथा समुद्र तल से 1525 मीटर की ऊंचाई पर स्थित कर्नाटक का मशहूर हिल स्टेशन है| कूर्ग के मसालों के बागान, चाय और कॉफी के बागान, तथा हरियाली से सजी हुई घाटियां इसकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देते हैं| कूर्ग के सदाबहार लकड़ी के जंगल और आकर्षक चोटियाँ हमेशा ही पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनी रहती हैं|
अपने सुहावने मौसम के साथ कूर्ग, यहाँ आने वाले सभी पर्यटकों का स्वागत गर्मजोशी के साथ करता है साथ ही साथ यहाँ की सादगीपूर्ण संस्कृति से भी रूबरु कराता है| कूर्ग में मई का महीना न ही ज्यादा गरम है न ही ठंडा जिसके कारण इस मौसम में यहाँ की हरियाली भी चरम पर होती है, तथा यहाँ की आकर्षक वादियाँ भी अपने साथ हमें उन्ही के गीत गुनगुनाने को विवश कर देती हैं| ऐसी अलौकिक छटा वाले स्थान को मई में घूमने वाले पर्यटन स्थल की श्रेणी में रखने से भला कौन चूक सकता है?
कूर्ग में घूमने की जगह-
राजा की सीट, अब्बी फ़ॉल्स, तालकावेरी, ओंकारेश्वर मंदिर, ब्रम्हगिरी वन्यजीव अभयारण्य, हरंगी बांध, नामद्रोलिंग मठ, होन्नमाना केरे झील, दुबारे एलीफैन्ट कैम्प, इरुप्पू फ़ॉल्स, हनी वैली, मदिकेरा किला, ताडियनदामोल पीक, मल्लल्ली फ़ॉल्स, कोटेबेटा पीक, चिकलिहोल तथा मंडलपट्टी ट्रैक आदि कूर्ग के प्रमुख पर्यटन स्थल हैं|
लोकेशन- कर्नाटक
5. बीर बिलिंग

हिमांचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित हिल स्टेशन बीर बिलिंग जो कि अपनी आकर्षक वादियों के बावजूद भी अन्य हिल स्टेशन की तुलना में कम सुर्खियां बटोरे है लेकिन इसका तात्पर्य यह हरगिज नहीं कि इसकी खूबसूरती में कोई कमी है| विश्व के सबसे बेहतरीन पैराग्लाइडिंग स्थलों में से एक बीर बिलिंग, रोमांचकारी और साहसिक लोगों के लिए पसंदीदा स्थान बना हुआ है| बात हो परिवार के साथ की, दोस्तों की या हमसफ़र की, बीर बिलिंग आपको सभी के साथ आने के लिए कई शानदार जगहें घूमने की इजाजत देता है|
हिमांचल प्रदेश अपने आप में खूबसूरत राज्य है जो प्रकृति की खूबसूरती को चारों ओर से ओढ़े हुए है जिसका एक छोटा सा क्षेत्र बीर बिलिंग इसकी खूबसूरती की तस्वीर में और अधिक इजाफा कर देता है| ‘भारत का पैराग्लाइडिंग कैपिटल’ के रूप में जाना जाने वाला बीड़, जहां पर कई बौद्ध मठ भी हैं जो तिब्बती शरणार्थियों के लिए निवास स्थान है| बात की जाए आस्था की, शॉपिंग के लिए मार्केट की या फिर प्रकृति के आनंद की, बीर बिलिंग आपको सभी आनंद स्वयं देता है तो आज ही इस स्थान को अपने मई में घूमने की जगह में शामिल करके इसकी वादियों में खो जाइए|
बीर बिलिंग में घूमने की जगह-
बैजनाथ मंदिर, बीर बिलिंग साइट, करेरी झील, हिरण पार्क संस्थान, गुनेहर झरना, धर्मालाय संस्थान, बंगोरू झरना, चाय फैक्ट्री, टेक ऑफ साइट बीर बिलिंग, चोकलिंग मठ, ताशी जोंग मठ, राजगुन्धा घाटी, पालमपुर, चामुंडा देवी मंदिर तथा बरोट घाटी आदि बीर बिलिंग के प्रमुख स्थान हैं|
लोकेशन- हिमांचल प्रदेश
6. मसूरी
अपनी हरी-भरी पहाड़ियों तथा विविध वनस्पतियों के लिए जाना जाने वाला मसूरी, उत्तराखंड का एक मशहूर हिल स्टेशन है जिसकी समुद्र तल से ऊंचाई लगभग 2005 मीटर है| मसूरी, जिसकी प्राकृतिक सुंदरता को देखते हुए इसे ‘हिल स्टेशनों की रानी’ की संज्ञा देना गलत नहीं होगा| देहरादून से 34 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मसूरी, हिमालय की चोटियों के अद्भुत दृश्य प्रदान करता है| मसूरी, जहां पर पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कई सुरम्य दृश्य है तो ऐसे हिल स्टेशन को अपने मई में घूमने की जगह में अवश्य शामिल करें|
मसूरी जो कि गंगोत्री और यमुनोत्री जैसे प्रसिद्ध मंदिरों का एक गेटवे भी है, अपने आप में आध्यात्मिकता के साथ ही साथ प्रकृति के कई मनोरम दृश्य भी संजोये हुए है| यहाँ के लाल टिब्बा से दिखने वाला मसूरी का दृश्य आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाता है इसके साथ ही साथ यहाँ से आपको हिमालय पर्वतमाला, बद्रीनाथ, केदारनाथ तथा नंदादेवी के भी दृश्य दिखाई देते है जो इसकी प्रशंसा में कुछ शब्द तारीफ़ों के और जोड़ देते हैं| ऐसे स्थान को अपने मई में घूमने लायक हिल स्टेशन की सूची में जोड़ना बिल्कुल न भूलें|
मसूरी में घूमने की जगह-
केम्पटी फ़ॉल्स, मसूरी झील, ज्वाला देवी मंदिर, सेंट पॉल चर्च, कैमल बैक रोड, दलाई हिल्स, रोबर्स केव, हिमालयन एडवेंचर इंस्टिट्यूट, मौसी फ़ॉल्स, कंपनी बाग, भट्टा फ़ॉल्स, मसूरी हेरिटेज सेंटर, इको पार्क, स्नो एडवेंचर ज़ोन, तिब्बती बौद्ध मंदिर, मॉल रोड, लाल टिब्बा, बेनोग वन्यजीव अभयारण्य, क्राइस्ट चर्च, लाइब्रेरी बाजार तथा लेक मिस्ट आदि मसूरी में प्रमुख घूमने की जगह हैं|
लोकेशन- उत्तराखंड
7. गुलमर्ग

‘अगर धरती में कहीं स्वर्ग है तो यहीं है’ इस लाइन को सार्थक करने वाले गुलमर्ग की सुंदरता का व्याख्यान कुछ शब्दों में करना असंभव है| गुलमर्ग जहां के सदाबहार वन, हरे घास के मैदान, तथा सुहाना मौसम पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं जिसके कारण यहाँ पर हमेशा ही पर्यटकों का तांता लगा रहता है| हनीमून कपल हो, दोस्तों की महफ़िल हो या परिवार का साथ हो, गुलमर्ग अपने प्राकृतिक परिदृश्यों से सभी को आकर्षित करता रहता है|
अगर आपको खुली आँखों से जन्नत का नजारा देखना हो तो गुलमर्ग की गोंडोला राइड को अपनी ट्रिप में जरूर शामिल करें जिससे आप एक साथ सपनों जैसा सुंदर गुलमर्ग अपनी आँखों में बसा लेंगे| समुद्र तल से 2730 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुलमर्ग जिसका अर्थ है-फूलों की घाटी| वास्तव में अपने नाम के अनुरूप ही इसकी सुंदरता भी है| यह अपने गोल्फ कोर्स के लिए विश्व भर में मशहूर है और इसे दुनिया का सबसे ऊंचा ग्रीन गोल्फ कोर्स भी घोषित किया जा चुका है| प्रकृति की इस सुंदरता को निहारने के लिए अवश्य ही इसे अपनी मई में घूमने की 10 बेस्ट जगह में शामिल करें|
गुलमर्ग में घूमने की जगह-
अलपाथर झील, निन्गली नाला, सात झरना, गोंडोला राइड, स्ट्रॉबेरी फील्ड, गुलमर्ग गोल्फ कोर्स, खिलनमर्ग, गुलमर्ग बायोस्फीयर रिजर्व, अफरवत शिखर, फिरोजपुर नाला तथा महारानी मंदिर आदि गुलमर्ग के प्रमुख स्थान हैं|
लोकेशन- कश्मीर
8. ऊटी
‘हिल स्टेशनों की रानी’ का ताज पहने हुए ऊटी, तमिलनाडु का मशहूर हिल स्टेशन है| ऊटी से 31 किलोमीटर की दूरी पर कोटागिरी तथा 19 किलोमीटर की दूरी पर कुन्नूर भी स्थित हैं जो कि नीलगिरी जिले के अन्य प्रसिद्ध हिल स्टेशन हैं| ऊटी के सूर्योदय और मद्धम-मद्धम ढलते सूर्य का नजारा इसको अपने आप में बेहद ही खास बनाते हैं| एक हाथ में चाय का प्याला हो और सामने प्रकृति की सुरम्य संरचना हो, तो ज़िंदगी खुद ही गीत गुनगुनाने लगती है| ऐसे मनमोहक दृश्यों के आनंद के लिए ऊटी को मई में घूमने की जगह में जरूर शामिल करें|
नीलगिरी की पहाड़ियों पर बसा ऊटी, समुद्र तल से 2240 मीटर की ऊंचाई पर स्थित एक सुरम्य हिल स्टेशन है जिसके बारे में जानकर हर घुमक्कड़ की चाहत यहाँ एक बार घूमने की अवश्य होती है| ऊटी की सुंदरता का बखान यहाँ के लहराते घास के मैदान, चाय के बागान, धुंध, बादल, झरने, नदियां तथा झीलें अद्भुत नजारों के साथ करते हैं| ऊटी जिसे उधगमंडलम के नाम से भी जाना जाता है, अपनी मनमोहक सुंदरता से आपको मंत्रमुग्ध अवश्य कर देगा जहां पर आप साल भर एक सुखद जलवायु का आनंद ले सकेंगे|
ऊटी में घूमने की जगह-
शूटिंग पॉइंट्स, बोटैनिकल गार्डन, ऊटी लेक, भवानी लेक, हिरण पार्क, सेंट स्टेफेन चर्च, कर्नाटक पार्क, प्यकरा फ़ॉल्स, रोज़ गार्डन, पाइन फॉरेस्ट, नीलगिरी व्यू पॉइंट, डोड्डाबेट्टा पीक, एमराल्ड लेक तथा एवलांच लेक आदि ऊटी में घूमने की जगह हैं|
लोकेशन- तमिलनाडु
9. स्पीति घाटी

समुद्र तल से 12500 फीट की ऊंचाई पर स्थित स्पीति जिससे तात्पर्य मध्य भूमि से है अर्थात् तिब्बत और भारत के मध्य की भूमि, हिमांचल प्रदेश में स्थित है| ‘ठंडे रेगिस्तान’ की संज्ञा से नवाजी गई स्पीति घाटी नीले आसमान के तले आध्यात्मिक सुंदरता से ओत-प्रोत बौद्ध मठ, आँखों को सुकून देने वाली झीलों तथा अपने मौसम के कारण दुनिया भर में मशहूर है|
साहसिक गतिविधियों में रुचि रखने वालों के लिए स्वर्ग बनी स्पीति घाटी घुमावदार सड़कों तथा सरसर करती हवाओं से आपका रुख अपनी तरफ अवश्य ही मोड लेंगी| यहाँ के मनोरम दृश्यों के बीच सूर्य भी साल भर में लगभग 250 दिन ही निकलता है तो ऐसी प्राकृतिक कृति की सुंदरता को समीप से निहारने के लिए इस सुंदर स्थान को आप भी अपनी मई में घूमने की 10 बेस्ट जगहों में जरूर शामिल करें|
स्पीति घाटी में घूमने की जगह-
किब्बर, चंद्रताल लेक, ताबो मोनेस्ट्री, गंडोला मोनेस्ट्री, पिन वैली, काजा, कुंजुम दर्रा, सूरज ताल, कीय मोनेस्ट्री, धनकर लेक, तथा नेशनल पार्क आदि स्पीति घाटी के प्रमुख आकर्षण हैं|
लोकेशन- हिमांचल प्रदेश
10. दिरांग

समुद्र तल से 4900 फीट की ऊंचाई पर स्थित दिरांग, अरुणांचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग जिले में होने के साथ ही साथ कामेंग नदी के तट पर स्थित है| दिरांग के बागान, बर्फ से ढके हुए पहाड़, नदी के किनारे के मनोरम दृश्य तथा गर्म झरने इसको बाकियों से भिन्न बनाते हुए पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनाते हैं| प्रकृति प्रेमियों का पसंदीदा स्थान बना दिरांग, प्राचीन मठों से लेकर दूर-दूर तक फैली हुई घाटियों से खुद को सराबोर किए है|
हरे-भरे पहाड़ों से घिरा हुआ दिरांग विविध संस्कृतियों का मिश्रण बना हुआ है क्योंकि यहाँ पर अका, मोनपा, शारदुकपेन जनजातियों सहित, तिब्बती लोगो का भी निवास स्थान बना हुआ है जिसमें से अधिकांश आबादी मोनपा जनजाति से संबंध रखती है| यहाँ की जनजातियों की संस्कृति की झलक के लिए दिरांग को अपने मई में घूमने की जगह में जरूर शामिल करें और प्रकृति से नजदीकियाँ बढ़ाने वाले इस स्थान के सौम्य दृश्यों का आनंद भी लें|
दिरांग में घूमने की जगह-
संगति घाटी, राष्ट्रीय याक अनुसंधान केंद्र, मंडला टॉप, थुबसंग धरग्येलिंग मठ, कालचक्र गोम्पा तथा गर्म पानी का झरना आदि दिरांग के प्रमुख पर्यटन स्थल हैं|
लोकेशन- अरुणांचल प्रदेश
आशा करते हैं आपको हमारा लेख ‘मई में घूमने की 10 बेस्ट जगह’ आपकी यात्रा के लिए उपयोगी लगा होगा जिसमें हमने गर्मी के मौसम के लिए आपको 10 बेस्ट स्थानों का चयन करके बताया है कि किस स्थान पर आप कहाँ-कहाँ घूम सकते हैं? और किन गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं| ऐसे ही अन्य किसी स्थान की जानकारी के लिए हमारे अन्य लेख भी देखें और पसंद आने पर अपने प्रियजनों के साथ साझा भी करें| धन्यवाद|