मार्च में घूमने की 10 बेस्ट जगह

मार्च के सुहाने मौसम का क्या कहना? जब न ही सर्दी का डर है न बारिश का, न ही चिलचिलाती हुई गर्मी की टेंशन और न ही छुट्टियों की कमी| ऐसे सुहावने मौसम की बात हो और मार्च में घूमने की 10 बेस्ट जगह के बारे में जिक्र न हो, ये तो असंभव है| चाहे परिवार के साथ सुकून की तलाश हो या प्रियजनों संग मौज-मस्ती का प्लान, हम आपको ऐसे स्थानों के बारे में बताएंगे जहां आप मौज-मस्ती के साथ ही साथ सुकून भरे पलों को भी यादगार बना पाएंगे|

जब बसंत के मौसम के जाने के बाद सब तरफ पेड़ों पर एक नई हरियाली दिखने लगती है और इन पेड़ों के बीच चहचहाते पक्षियों की आवाज इस रंगों के त्योहार वाले महीने के मौसम में और खुशनुमा रंग भर देती है| जब बच्चे हों या बड़े, सभी को होली की छुट्टियों का इंतजार है| किसी को इन छुट्टियों में होली मिलने के लिए गुजिया और पापड़ से भरे हुए रंग लगाने हैं तो किसी को बरसाना की लट्ठ मार होली को देखना है| ऐसे सुहाने मौसम की रंगत को निहारने के लिए एक ऐसी ट्रिप तो बननी ही चाहिए जहां अपने परिवार के साथ हम इस रंग में खुद को भिगो दें|

तो आगे बढ़ते हैं और इस रंग भरे त्योहार वाले मौसम का आनंद लेने के लिए जानते हैं मार्च में घूमने की 10 बेस्ट जगह के बारे में जहां जाकर आपको यह ख्याल पहले आने लगेगा कि इसी तरह से अगली छुट्टी का प्लान कहाँ का हो? चाहे समुद्र के किनारे से टकराने वाली लहरें हों या आध्यात्मिकता का अनुभव करने के लिए किसी विशेष मंदिर में पूजा-पाठ करना हो, मार्च के मौसम में इन स्थानों में यह सभी अनुभव आपको मिलेंगे जहां की खूबसूरत सरहदें आपको वापस आने में अवश्य रोकने की साजिश करेंगी|

मार्च में घूमने की 10 बेस्ट जगह-

अब हम बात करेंगे मार्च में घूमने की 10 बेस्ट जगह के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी की, कि इन मार्च की छुट्टियों में आप कहाँ का प्लान कर सकते हैं और उस जगह पर आप कौन-कौन से प्रसिद्ध स्थानों का आनंद ले सकते हैं?

1. मथुरा

मार्च में घूमने की 10 बेस्ट जगह, मथुरा में घूमने की जगह, श्रीकृष्ण जन्मभूमि, वृंदावन में घूमने की जगह,

यमुना नदी के किनारे बसा भारत की सप्त पुरियों में से एक मथुरा, भगवान कृष्ण की जन्मभूमि होने के साथ ही साथ कृष्ण भक्तों के लिए अत्यंत प्रिय पवित्र स्थल है जहां की होली विश्व भर में मशहूर है| मथुरा आने पर आपको वृंदावन, गोवर्धन, गोकुल, बरसाना भी घूमना चाहिए जहां की हर एक गली में सिर्फ राधे-कृष्ण की गूंज ही है| मथुरा से वृंदावन की दूरी मात्र 12 किलोमीटर है जहां का प्रेम मन्दिर वास्तव में प्रेम का ही प्रतीक है| जहां पर स्थित गोकुल की गलियाँ कृष्ण जी के बाल स्वरूप को स्वयं में समेटे हुए हैं क्योंकि यहाँ की गलियों में खेलते हुए हमारे बाल गोपाल का बचपन बीता है|

मथुरा के गोवर्धन में स्थित गिरिराज पर्वत की परिक्रमा करना, भक्तों की आस्था का केंद्र बना हुआ है जिसके लिए हजारों की तादाद में भक्त यहाँ आते रहते हैं तथा मथुरा स्थित बरसाना की लट्ठ मार होली, मथुरा की विश्वविख्यात होली में अहम भूमिका निभाती है जिसके रंग में रंगने के लिए मथुरा को मार्च में घूमने की 10 बेस्ट जगह में अवश्य शामिल करना चाहिए|

मथुरा में घूमने की जगह-

गोकुल, वृंदावन, बरसाना, गोवर्धन तथा नंदगाँव मथुरा में घूमने की प्रमुख जगह हैं| मथुरा में घूमने की जगह के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए हमारा लेख ‘मथुरा में घूमने की जगह’ भी देखें|

लोकेशन- उत्तर प्रदेश

2. मनाली

मार्च में घूमने की 10 बेस्ट जगह, मनाली में घूमने की जगह, कुक्कू में घूमने की जगह, हिमाचल प्रदेश में घूमने की जगह,

हिमांचल प्रदेश की हसीन वादियों को समेटने वाला मनाली, मनोरम दृश्यों के साथ-साथ हरी-भरी घाटियों को समाए हुए है जो कि बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक सभी के लिए अपने अनमोल खजाने में कोई न कोई रत्न अवश्य छिपाए हुए है| मनाली के ऊंचे पहाड़ों पर बने मंदिर, निर्मल झीलें, सुहावना मौसम तथा प्राचीन बौद्ध मठ, मनाली की खूबसूरती में चार चाँद लगाते हैं|

देश के सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशन में से एक मनाली का रोहतांग पास पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है जिसकी ऊंचाई का साहसिक अनुभव करने के लिए देश से ही नहीं बल्कि विश्व भर से लोग आते हैं| रोमांच पसंद लोगों के लिए यहाँ पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग जैसी गतिविधियां हैं तो रोमांस के लिए जोगिनी वॉटरफॉल का किनारा जहां पर कल कल करता झरना, शांति और सुकून के लिए यहाँ के प्राकृतिक दृश्यों के नजारों को घंटों तक निहारना, तो ट्रैकिंग के लिए यहाँ के ऊंचाई वाले रास्तों का सफर, ज़िंदगी के इन सुलझे पलों में खूबसूरती से भरी इस दस्तक को और बढ़ावा देते हैं|

मनाली में घूमने की जगह-

ओल्ड मनाली, मनु मंदिर, सोलंग घाटी, मणिकरण, हिडिंबा देवी मंदिर, क्लब हाउस, रोहतांग पास, अटल टनल, नेहरू कुंड, नग्गर, तिब्बती मठ, कसोल, सिस्सु विलेज, जोगिनी वॉटरफाल, हमता पास, वन विहार नेशनल पार्क तथा वशिष्ठ मंदिर आदि मनाली की प्रमुख जगहें हैं|

लोकेशन- हिमांचल प्रदेश

3. गोवा

मार्च में घूमने की 10 बेस्ट जगह, कायाकिंग , गोवा में घूमने की जगह

“बीच कैपिटल ऑफ इंडिया” के नाम से जाना जाने वाला गोवा इतना विकसित होने के बाद भी अपनी संस्कृति तथा प्रकृति की धरोहर को बड़ी ही सहजता के साथ सँजोये हुए है तथा विश्व भर में अपने सुंदर बीचेस के कारण जाना जाता है जहां के बीच, के किनारे की रेत और ताड़ के पेड़, समुद्र से आने वाली इन लहरों की खूबसूरती को बढा देते हैं| गोवा के बीच के साथ ही साथ लहरों के किनारों पर होने वाली पार्टियां, नाइटलाइफ, क्लब, वॉटर स्पोर्ट एक्टिविटीज, चर्च, मंदिर तथा वॉटरफॉल गोवा में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र हैं|

बात हो रात भर पार्टी करने की या फिर बात हो किसी सुंदर बीच की लहरों के किनारे बैठकर उन लहरों को निहारने की, गोवा आपको मस्ती भरे माहौल के साथ ही साथ सुकून भरे सफर के भी तमाम मौके देता है|

जहां नॉर्थ गोवा में क्लब में पूरी रात सिर्फ डांस और गानों के साथ ड्रिंक के मजे लेने हैं तो वहीं साउथ गोवा में इसके विपरीत सुकून वाली जगह में अपने और समुद्र से आने वाली लहरों के बीच की नजदीकियों को बढ़ाना है और प्रकृति की इस बेहद खूबसूरत रचना को निहारना है तो इस मौज मस्ती भरे सफर में सुकून के इत्र वाली इस यात्रा को मार्च में घूमने की 10 बेस्ट जगह में शामिल करना तो बनता है|

गोवा में घूमने की जगह-

नॉर्थ गोवा, साउथ गोवा, गोवा में घूमने की जगह है जिसकी विस्तृत जानकारी के लिए हमारा अन्य लेख ‘गोवा में घूमने की जगह’ जरूर देखें|

लोकेशन- गोवा

4. ऋषिकेश

मार्च में घूमने की 10 बेस्ट जगह, ऋषिकेश में घूमने की जगह, उत्तराखंड में घूमने की जगह,

उत्तराखंड स्थित वर्ल्ड कैपिटल ऑफ योगा के नाम से विश्व भर में मशहूर ऋषिकेश, माँ गंगा की पवित्रता लिए हुए गंगा नदी के किनारे बसा है तथा हिमालय की तलहटी के हरे-भरे पहाड़ और पहाड़ों से दिखने वाला माँ गंगा का अद्भुत दृश्य जैसी प्राकृतिक खूबसूरती को सँजोये हुए एक धार्मिक स्थान है जो कि त्रिवेणी घाट की पावन गंगा आरती से लेकर रोमांच पसंद लोगों के लिए रिवर राफ्टिंग, रोप क्लाइम्बिंग तथा बंजी जंपिंग जैसी कई रोमांचक ऐक्टिविटीज अपने में सँजोये हुए है|

अध्यात्म से जुड़ा हुआ “गाथाओं का स्थान” कहा जाने वाला ऋषिकेश, हरिद्वार से 24 किलोमीटर दूर गंगा और चंद्रभागा के संगम पर स्थित है| चार धाम यात्रा का प्रारम्भिक बिन्दु होने के कारण, यह श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र भी है| प्रत्येक वर्ष फरवरी के महीने में गंगा नदी के तट पर अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह भी आयोजित किया जाता है जिसमें देश भर से लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं तथा यहाँ पर रंगों का त्योहार होली भी धूमधाम से मनाया जाता है जिसकी वजह से इसे मार्च में घूमने की 10 बेस्ट जगह में शामिल किया जाना चाहिए|

ऋषिकेश में घूमने की जगह-

लक्ष्मण झूला, त्रिवेणी घाट, शिवपुरी, वशिष्ठ आश्रम, गीता भवन, भरत पुष्कर मंदिर, त्रयंबकेश्वर मंदिर (13 मंजिल मंदिर), बीटल्स आश्रम, नीलकंठ महादेव मंदिर, कुंजापुरी मंदिर, जमपिन हाईट्स, स्वर्गाश्रम, शत्रुघ्न मंदिर तथा परमार्थ निकेतन आश्रम आदि ऋषिकेश में घूमने की प्रमुख जगह हैं|

लोकेशन- उत्तराखंड

5. माउंट आबू

मार्च में घूमने की 10 बेस्ट जगह, माउंट आबू में घूमने की जगह,

माउंट आबू, राजस्थान राज्य का एक अहम हिस्सा जो कि अरावली पर्वतमाला की हरी-भरी घाटियों से घिरा होने के साथ ही साथ राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है जो कि राजस्थानी लोगों के लिए तथा अन्य पर्यटकों के लिए यहाँ की रेगिस्तानी जलवायु से दूर एक सुहाने मौसम वाला प्राकृतिक सौन्दर्य से सजा हुआ हीरा है जहां की झीलें, ऐतिहासिक किले, हरे-भरे जंगल तथा झरने पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र हैं|

माउंट आबू की मानव निर्मित नक्की झील में नौकाविहार करना हो, या फिर यहाँ के ऊंचाई वाले स्थान गुरु शिखर से माउंट आबू की खूबसूरती को निहारना हो, प्रकृति प्रेमियों के लिए वरदान स्वरूप माउंट आबू आपको यह सभी मौके देता है जहां पर आप बच्चों के मनोरंजन से लेकर वरिष्ठ नागरिकों के लिए अध्यात्म के साधन तक इसके खजाने में कुछ न कुछ विशेष अवश्य ही पाएंगे|

दोस्तों के साथ ज़िंदगी के पलों को इन्जॉय करना हो या फिर हमसफ़र के साथ किसी शाम को यादगार बनाना हो, माउंट आबू में कई ऐसे स्थान हैं जहां पर आप इन पलों को कैद कर लेंगे तो बिना देर करे माउंट आबू को मार्च में घूमने की 10 बेस्ट जगह की सूची में शामिल करिए और खो जाइए इन हसीन लम्हों में|

माउंट आबू में घूमने की जगह-

नक्की झील, दिलवाड़ा जैन मंदिर, गुरु शिखर, टॉक रॉक व्यू पॉइंट, माउंट आबू अभयारण्य, अचलेश्वर, पीस पार्क, अर्बुदा देवी मंदिर, लाल मंदिर, अचलगढ़ किला, श्री रघुनाथ जी मंदिर, शंकर मठ तथा ट्रेवर्स टैंक आदि माउंट माउंट आबू में घूमने के लिए प्रमुख स्थान हैं|

लोकेशन- राजस्थान

6. काजीरंगा

मार्च में घूमने की 10 बेस्ट जगह, असम में घूमने की जगह, गुवाहाटी के नजदीक घूमने की जगह, काजीरंगा नेशनल पार्क,

वन्यजीव प्रेमियों के लिए जन्नत काजीरंगा नेशनल पार्क जिसका जिक्र अक्सर किताबें किया करती थीं, असम के गोलाघाट जिले में स्थित है तथा पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र है जिसकी मुख्य शहरों, गुवाहाटी से दूरी 165 किलोमीटर, तेजपुर से दूरी 31 किलोमीटर, जोरहाट से 136 किलोमीटर तथा नगाँव से 46 किलोमीटर है| ‘हाथी सफारी’ पर दलदली हिरण देखना हो, या फिर ‘जीप सफारी’ के माध्यम से यहाँ के विभिन्न तरह के वन्य जीव देखने हों, प्रवासी पक्षियों को देखना हो या फिर इन सबसे अलग कार्बी आंगलोंग पहाड़ियों की सुंदरता को निहारना हो, वन्यजीवों को देखने के साथ ही साथ काजीरंगा नेशनल पार्क आपको प्रकृति की खूबसूरती को निहारने के भी मौके देता है|

काजीरंगा नेशनल पार्क में विश्व के 70% से ज्यादा एक सींग वाले गैंडे रहते हैं| भारत की 60% से ज्यादा जंगली भैंसों का निवास स्थान वाला यह पार्क दलदली हिरण और कछुओं की विभिन्न प्रजातियों के लिए भी जाना जाता है जहां तेंदुआ, मछली पकड़ने वाली बिल्ली से लेकर भोंकने वाले हिरण, सुस्त भालू, गंगा डॉल्फिन तक कई वन्यजीव हैं| वन्यजीव प्रेमियों की पहली पसंद काजीरंगा नेशनल पार्क को मार्च में घूमने की 10 बेस्ट जगह में शामिल करके आप इन घने जंगलों में विभिन्न प्रकार के वन्यजीव को सुरक्षित माध्यमों से देख सकते हैं|  

काजीरंगा नेशनल पार्क में खास-

हाथी सफारी, जीप सफारी, राष्ट्रीय आर्किड और जैव विविधता पार्क तथा जातीय गाँव आदि पर्यट पर्यटकों के आकर्षण के केंद्र हैं|

लोकेशन- असम

7. वागामोन

मार्च में घूमने की 10 बेस्ट जगह, केरल में घूमने की जगह,वागामोन में घूमने की जगह

केरल के इडुक्की सीमा में स्थित हरी-भरी पहाड़ियों, घुमावदार नदियों तथा ठंडी-ठंडी हवाओं वाला हिल स्टेशन, वागामोन अभी अन्य स्थलों की तुलना में पर्यटकों के बीच कम प्रसिद्ध है लेकिन इसका मतलब यह हरगिज नहीं कि इसकी सुंदरता में कोई कमी है| प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर वागामोन समुद्र तल से 1100 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है तथा देवदार के जंगलों, आकर्षक घास के मैदानों की खूबसूरती के साथ आपका स्वागत वागामोन में करते हैं जहां पर आप पैराग्लाइडिंग, ट्रैकिंग तथा रॉक क्लाइमबिंग जैसी साहसिक गतिविधियों का भी आनंद ले सकते हैं|

जब ऐसे सुहाने सफर में हसीन मौसम हो तो हर किसी को एक बार ये डर जरूर आता है कि ऐसा न हो इन हसीन वादियों में हम खो जाएं| ऐसे खुद को खो देने वाले स्थान, वागामोन को मार्च में घूमने की 10 बेस्ट जगह में जरूर शामिल करें जहां इसकी खूबसूरती को चार चाँद लगाने वाली मुरूगन हिल, थंगल हिल और कुरिसमाला पहाड़ियों की शृंखला भी है जो इस यात्रा को इनमें बीते हुए लम्हों से और भी यादगार बना देगी|

वागामोन में घूमने की जगह-

वागामोन झील, वागामोन वॉटरफाल, मुरूगनमाला पहाड़ी मंदिर, कोलाहलमेडु, वागामोन पाइन फॉरेस्ट, करिकाडु व्यू पॉइंट, मरमाला वॉटरफाल, थंगल पारा, पट्टुमलाई चर्च, पालोझुकुम पारा, कुरिसमाला आश्रम, उलीपुनी वाइल्ड्लाइफ सेंचुरी, मुंडकायम घाट, मून माला आदि वागामोन के प्रसिद्ध स्थान हैं|

लोकेशन- केरल  

8. कूर्ग

‘दक्षिण का कश्मीर’ कहा जाने वाला कूर्ग, प्रकृति प्रेमियों के लिए वरदान स्वरूप है जहां की हरी-भरी घाटियां, चाय, कॉफी और मसालों के बागान तथा हरियाली के बीच यहाँ की आकर्षक वादियाँ, इस जगह को स्वर्ग की संज्ञा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं तो ऐसे स्वर्ग को भला कौन ही मार्च में घूमने की 10 बेस्ट जगह में शामिल करने से रहेगा?

कूर्ग में बच्चों के मनोरंजन के लिए नागरहोल नेशनल पार्क जाना हो, या यहाँ के अब्बी वॉटरफॉल में हमसफर के साथ किसी शांति भरे माहौल में कुछ गीत गुनगुनाने हो और बताना हो कि ज़िंदगी और कुछ भी नहीं तेरी-मेरी कहानी है या फिर शांति और आध्यात्मिकता का एक ही स्थान पर अनुभव करने के लिए परिवारजनों के साथ नामद्रोलिंग मठ में ध्यान लगाना हो| यह सभी मौके कूर्ग आपको आपकी यात्रा को यादगार बनाने के लिए देता है तो जल्दी से बैग पैक करिए और निकल चलिए हमारे साथ हमारी इस सुखद यात्रा की ओर|

कूर्ग में घूमने की जगह-

नागरहोल नेशनल पार्क, अब्बी फ़ॉल्स, राजा की सीट, नामद्रोलिंग मठ, दुबारे एलीफैंट कैम्प, तालकावेरी, ओंकारेश्वर मंदिर, होन्नमाना केरे झील, ब्रह्मगिरी वन्यजीव अभयारण्य, इरुप्पू फ़ॉल्स, चिकलिहोल, हरंगी बांध, हनी वैली, चेलवारा वॉटरफ़ॉल्स, मल्लल्ली फ़ॉल्स, कोटेबेटा पीक, मंडलपट्टी ट्रैक, ताडियनदामोल पीक तथा मदिकेरा किला आदि कूर्ग के प्रमुख पर्यटन स्थल हैं|

लोकेशन- कर्नाटक

9. महाबलेश्वर

मार्च में घूमने की 10 बेस्ट जगह, महाराष्ट्र में घूमने की जगह, महबलेश्वर में घूमने की जगह

महाराष्ट्र का प्रसिद्ध हिल स्टेशन महाबलेश्वर जिसका नाम भगवान महाबली अर्थात शिव जी के नाम पर पड़ा है जो कि सह्याद्री पर्वतमाला पर समुद्र तल से लगभग 4500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है| अपनी आकर्षक वादियों, सुंदर उद्यानों तथा लुभावने नजारों के कारण महाबलेश्वर पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है| पुणे से 118 किलोमीटर की दूरी पर स्थित महाबलेश्वर अपने रसीले स्ट्रॉबेरी के लिए दुनिया भर में जाना जाता है|

‘मैलकम पेठ’, प्राचीन क्षेत्र तथा ‘शिंदोला’ का कुछ हिस्सा मिलकर इस सुकून भरे हिल स्टेशन महाबलेश्वर का निर्माण करते हैं जहां की झीलें, कल-कल करते झरने तथा यहाँ के मंदिरों में उपस्थित वास्तुकला के उदाहरण, महाबलेश्वर को एक अलग मुकाम पर लाकर खड़ा करते हैं और इस हरियाली भरे क्षेत्र में जहां झरनों के बहते पानी की सरसराहट हो वहाँ पर मद्धम-मद्धम उगते हुए सूरज और अस्त होते सूरज के नजारे उन पलों में ठहर जाने को विवश कर देते हैं| ऐसे स्थान को मार्च में घूमने की 10 बेस्ट जगह में शामिल न करना घुमक्कड़ मन के साथ नाइंसाफी होगी|

महाबलेश्वर में घूमने की जगह-

प्रतापगढ़ किला, बैबिंगटन पॉइंट, विल्सन पॉइंट, महाबलेश्वर मंदिर, आर्थर सीट, तपोला, एलीफैन्ट हेड पॉइंट, पंचगंगा मंदिर, मैप्रो गार्डन, वेन्ना झील, लिंगमाला वॉटरफाल, ऐल्फिनस्टिन पॉइंट, कृष्णाबाई मंदिर, बॉम्बे पॉइंट, धोबी वॉटरफॉल, हेलेन्स पॉइंट, चाइनामैन वॉटरफॉल, लोडविक पॉइंट, ऑन व्हील्स पार्क और वेलोसिटी एंटेरटेनमेंट आदि महाबलेश्वर में घूमने की प्रमुख जगह हैं|

लोकेशन- महाराष्ट्र

10. अंडमान-निकोबार

मार्च में घूमने की 10 बेस्ट जगह, अंडमान में घूमने की जगह,

बंगाल की खाड़ी में बसा हुआ द्वीप-समूह तथा भारत का केंद्र शासित प्रदेश, अंडमान-निकोबार विभिन्न संस्कृति और परंपराओं का समावेश है जिसके बारे में आप यहाँ के स्थानीय लोगों से जान सकते हैं| यहाँ का हरियाली से घिरा हुआ राधानगर बीच अपने नीले-नीले पानी में जब इस हरियाली को दर्शाता है तो यह दृश्य आँखों में बस जाता है और अपनी इस खूबसूरती के कारण विश्व भर के पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र बना रहता है| यहाँ पर हरियाली बिखेरते हुए हरे-भरे जंगल, कल-कल करते झरने के साथ ही साथ क्रांतिकारियों की याद दिलाने वाले ऐतिहासिक स्थान भी हैं|

रोमांच पसंद लोगों के लिए जन्नत बना यह स्थान, कई बेहतरीन विकल्प सँजोये हुए है| तैराकी, बोटिंग से लेकर जेट स्कीइंग, स्कूबा डाइविंग जैसी वॉटर ऐक्टिविटीज आप यहाँ पर कर सकते हैं| इतना ही नहीं, स्थानीय लोगों और दूर-दूर से आने वाले पर्यटकों के मनोरंजन का ध्यान रखते हुए प्रत्येक वर्ष यहाँ पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होता है जिसमें द्वीप प्रशासन की भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में होने वाली प्रगति को दिखाया जाता है जिसमें फ्लोटिंग रेस्टोरेंट तथा कई प्रकार के रुचिकर स्टाल लगाए जाते हैं| ऐसे अनोखे स्थान के अनुभव के लिए आपको अंडमान-निकोबार को मार्च में घूमने की 10 बेस्ट जगह में जरूर ही शामिल करना चाहिए|

अंडमान-निकोबार में घूमने की जगह-

स्वराज द्वीप, राधानगर बीच, लंबा द्वीप, नील द्वीप, सिंक्वे द्वीप, सेलुलर जेल, चिड़िया टापू, भरतपुर बीच, जॉली बॉय द्वीप, वाइपर द्वीप, रॉस द्वीप, डिगलीपुर द्वीप, नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप, एलीफैन्ट बीच, शहीद द्वीप, महात्मा गांधी मरीन नेशनल पार्क, छोटा अंडमान, लक्ष्मनपुर बीच, काला पत्थर बीच, विजयनगर बीच, बारतंग द्वीप, गोविंदनगर बीच, मुंडा पहाड़ बीच, सीतापुर बीच, कालीपुर बीच, हैवलॉक द्वीप, पोर्ट ब्लेयर, बैरन द्वीप, नॉर्थ बे बीच तथा  माउंट हैरियट और मधुबन अंडमान में पर्यटन स्थल हैं|

लोकेशन- अंडमान-निकोबार

हमने हमारे लेख ‘मार्च में घूमने की 10 बेस्ट जगह’ में मौसम और त्योहारों के अनुसार मार्च के घूमने के लिए अनुकूल स्थानों का चयन किया है जिसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए माफी चाहते हैं| अगर हमारा लेख पसंद आया हो तो अपने प्रियजनों के साथ भी साझा करें और हमें कमेन्ट के माध्यम से भी अवश्य बताएं की आप किस स्थान को मार्च में घूमने के लिए प्लान कर रहें हैं| धन्यवाद|

Deeksha Dixit

Writer & Blogger

Related Posts:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

About Me

मेरा नाम दीक्षा दीक्षित हैं मुझे लगता हैं कि मेरा परिचय सबसे पहले मेरी बेटी से ही शुरू होना चाहिए|

Latest Blogs

  • All Posts
  • Assam
  • Beaches
  • Blog
  • Braj Yatra
  • Goa
  • Hill Station
  • History
  • Madhya Pradesh
  • Maharastra
  • Meghalaya
  • My City
  • Nagaland
  • Pilgrimage
  • Rajasthan
  • Top 10
  • Travel Tips
  • Uttar Pradesh
  • Uttrakhand

Newsletter

JOIN THE FAMILY!

Get notified to know our latest blogs!!!

 

Top 10 Blogs

Explore Our Top 10 Blogs

Categories

Edit Template

Copyright © 2025 anjaanraste.com| All Rights Reserved. | Read our Privacy Policy