जनवरी में घूमने की 10 बेस्ट जगह

सर्द हवाओं के बीच जब हर तरफ नये साल का जश्न हुआ है तो जनवरी में घूमने की 10 बेस्ट जगह के बारे में सोचना तो लाजमी है जब साल की शुरुआत में हम अपने नये साल को और रोमांचित बनाने के लिए किसी ख़ूबसूरत वादियों से टकराने की सोच रहें हैं और एक ऐसी ट्रिप बनाने की तलाश में है जो हमें जनवरी के खुशनुमा मौसम को और भी ज्यादा दिलचस्प बनाने में मदद करें|

जनवरी के इस जश्न भरे माहौल के बीच कोई अपने प्रियजनों के साथ कोई शांत जगह चाहता है जहाँ वो सुकून भरे पल बिता सके तो किसी की चाह मस्ती भरे माहौल की है, किसी को ट्रेकिंग करनी है तो किसी को बर्फ का आनंद लेना है तो ऐसे में आगे बढ़ते हैं और जानते है जनवरी में घूमने की 10 बेस्ट जगह के बारे में जहाँ जाकर आप अपने प्रियजनों के साथ सुकून और प्यार भरे कुछ हसीन पलों की यादें ज़िन्दगी भर के लिए अपने साथ बटोर लेंगे|

जनवरी में घूमने की 10 बेस्ट जगह-

1. मुन्नार

जनवरी में घूमने की 10 बेस्ट जगह, मुन्नार में घूमने की जगह,

अपनी संस्कृति के लिए दुनिया भर में पर्यटकों के बीच पसंदीदा स्थान मुन्नार, जहाँ चारों ओर हरियाली बिखेरते हुए चाय के बागान, मसाले, जगह- जगह मुन्नार की खूबसूरती को फैलाते हुए नारियल के पेड़ जनवरी में घूमने की 10 बेस्ट जगह में से एक है जहाँ पर आप अपने प्रियजनों के साथ समुद्र तट के किनारे बैठ कर यहाँ के हरे भरे पहाड़ों और प्राकृतिक खूबसूरती को निहार सकते हैं जहाँ पर पक्षियों के कलरव आपके दिन को ताजगी से भर देंगे|

प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत कहे जाने वाले इस स्थान को वन्यजीव प्रेमियों के लिए भी वरदान कहा गया है क्योंकि यहाँ के वन्य जीव अभ्यारण्य में आपको कई तरह के पशुओं को देखने का मौका मिलेगा साथ ही साथ एलीफैंट पार्क में आप हाथी की सवारी का भी आनंद ले सकते हैं| मुन्नार के टॉप स्टेशन से पूरे मुन्नार कि नजारा आपको यहाँ कुछ पल के लिए अवश्य ही ठहरा देगा| चॉकलेट को पसंद करने वाले लोग यहाँ भिन्न भिन्न प्रकार की चॉकलेट जरूर टेस्ट करें|

मुन्नार में घूमने की जगह-

एराविकुलम नेशनल पार्क, चीयाप्पारा वॉटरफॉल, फ्लोरी कल्चर सेंटर, एलीफैंट पार्क, मट्टूपेट्टी बांध, अट्टूकड़ वॉटरफॉल, पोथामेडू व्यू पॉइंट, ब्लॉसम हाईडल पार्क, कुंडला झील, इको पॉइंट, टाटा चाय संग्रहालय, टॉप स्टेशन, अनामुडी पीक आदि घूमने के स्थान हैं|

लोकेशन- केरल|

2. हाफलॉन्ग

असम का एक मात्र हिल स्टेशन जो अकेले होते हुए भी असम की पूरी खूबसूरती को अपने में समेटे हुए है| शांत वातावरण और हरी भरी वादियों के बीच बना यह स्थान, जहाँ की झीलें, पहाड़, धुंध बादल जो कि ज्यादा ऊंचाई पर पहुँचने पर हमें स्वयं से नीचे दिखाई देते हैं या प्रकृति की सुन्दरता की तारीफ कुछ इस तरह भी की जा सकती है कि इस अलौकिक सुन्दर स्थान पर बादल हमें ऊपर उठाने के लिए खुद झुक जाते हैं|

बादलों को चलते हुए करीब से देखना हो या फिर ट्रेकिंग भरे रास्ते से होकर अचानक किसी छन छन करती हुई आवाज वाले सुन्दर वॉटरफॉल का आनंद लेना हो, ऐसे रोमांचक सफ़र के लिए हाफलांग को जनवरी में घूमने की 10 बेस्ट जगह में शामिल करना तो बनता है| जंगल वाले अनुभव के लिए यहाँ का एथनिक विलेज जहाँ पर जाकर आप यहाँ की ट्राइब के बारे में भी जान सकते हैं, आपके सफ़र में एक अलग ही रोमांच भर देगा|

हाफलॉन्ग में घूमने की जगह-

हाफलॉन्ग झील, हाफलॉन्ग हिल, बर्ड वाच टावर, एथनिक विलेज, जतिंगा विलेज, कुकी ट्राइब विलेज आदि हाफलॉन्ग के प्रमुख पर्यटन स्थल हैं|

लोकेशन- असम

3. अमरकंटक

प्राकृतिक सुन्दरता से भरपूर अमरकंटक, नर्मदा नदी  और सोन नदी का उद्गम स्थल भी है जहाँ पर सतपुड़ा और विंध्य पहाड़ियों का मेल भी होता है| हिन्दू तीर्थ स्थलों में से एक अमरकंटक जहाँ के कल कल करते झरने, शांत वातावरण, ऊँची-ऊँची पहाड़ियां और यहाँ के पवित्र मंदिर इसकी शोभा में चार चाँद लगाते हैं|

ऐसा पावन स्थान जहाँ भगवान शिव की पुत्री नर्मदा, नदी रूप में बहती हैं| जहाँ के पवित्र स्थल में माँ नर्मदा का मंदिर, माई की बगिया जहाँ पर माँ नर्मदा बचपन में अपनी सहेलियों के साथ खेलने आती थीं और श्री यंत्र मंदिर स्थित है जिसका निर्माण कार्य सिर्फ शुभ मुहूर्त देखकर गुरु पुष्य नक्षत्र के दौरान ही किया जाता हो| ऐसे दिव्य स्थल को जनवरी में घूमने की 10 बेस्ट जगह में शामिल करने से भला कौन रोक सकता है?

अमरकंटक में घूमने की जगह-

माँ नर्मदा मंदिर, श्री यंत्र मंदिर, कपिल धारा वॉटरफॉल, दूध धारा वॉटरफॉल, जैन मंदिर, माई का मंडप, श्री अमरेश्वर मंदिर, प्राचीन मंदिर, कबीर कोठी आदि पर्यटक स्थल हैं|

लोकेशन- मध्य प्रदेश

4. चेरापूंजी

जनवरी में घूमने की 10 बेस्ट जगह, चेरापूंजी में घूमने की जगह, मवसमाई केव

चेरापूंजी जिसे सोहरा के नाम से भी जाना जाता है, मेघालय की राजधानी शिलांग से 55 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक ऐसा पठारी क्षेत्र है जहाँ सबसे ज्यादा बारिश होती है| यहाँ का डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज आपका ट्रेकिंग वाला सफ़र रोमांच से भर देगा| चेरापूंजी में थोड़ी-थोड़ी दूरी में बहते झरने आपको इनकी आवाजों के बीच किसी दूसरी ही दुनिया की सैर का अनुभव कराएँगे जो आपकी थकान को इस भीनी भींनी खुशबू के बीच पल में दूर कर देंगे|

स्वर्ग की सुन्दरता का एहसास करना हो तो यहाँ का करांग सूरी वॉटरफॉल आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है जहाँ पर आस पास हरे भरे पेड़ और उनके करीब से इसके बहते हुए जल के शोर को महसूस करना, एक अद्भुत आनंद देता है| ऐसे स्थान को आपको अवश्य ही जनवरी में घूमने की 10 बेस्ट जगह में शामिल करना चाहिए|

चेरापूंजी में घूमने की जगह-

डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज, सेवेन सिस्टर वॉटरफॉल, मवसमाई केव, इको पार्क, नोहकलिकाई वॉटरफॉल, गार्डन ऑफ़ केव्स, डैन्थलेन वॉटरफॉल, वेई सव्दोंड वॉटरफॉल, अरवाह केव, मावकडोक डिमपेप वैली, वाह काबा वॉटरफॉल, काइनरेम वॉटरफॉल आदि चेरापूंजी में घूमने की जगह हैं|

लोकेशन- मेघालय|

5. शिमला

हिमांचल प्रदेश का प्रसिद्ध हिल स्टेशन जहाँ की हवाएं जिधर भी रुख मोड़ दें, हर तरफ खूबसूरती ही बिखेरती हैं| शिमला, अपनी शानदार वादियों, खुशनुमा मौसम और यहाँ के हसीन नजारों के लिए दुनिया भर में जाना जाता है| जब शिमला जैसी जगह में अपने हमदर्द के साथ सुकून भरे पल बिताने को मिल जाएँ, तो हर दर्द भी सुहाना हो जाता है|

यहाँ तक पहुँचने के लिए टॉय ट्रेन का रोमांच से भरा सफ़र हो, या फिर यहाँ की जाखू हिल्स से दिखने वाली हिमालयन रेंज, यहाँ पर तन्हाई मिटाने वाली शाम बिताने के लिए मॉल रोड की खूबसूरती देखनी हो, या फिर द रिज में घुड़सवारी का आनंद लेना हो, यह सभी मौके आपको शिमला उसकी खूबसूरती को करीब से जानने के लिए अवश्य देगा| तो ऐसी जगह को जनवरी में घूमने की 10 बेस्ट जगह में शामिल करना तो बनता है|

शिमला में घूमने की जगह-

जाखू मंदिर, काली बाड़ी मंदिर, द रिज, लक्कड बाज़ार, मॉल रोड, तारा देवी मंदिर, दूधधारी मंदिर, वाईस रीगल लॉज, समर हिल्स, क्राइस्ट चर्च, जाखू पहाड़ी, कुफरी, अन्नानडेल, आर्मी हेरिटेज म्यूजियम आदि घूमने की जगह हैं|

लोकेशन- हिमांचल प्रदेश|

6. अमृतसर

जनवरी में घूमने की जगह, अमृतसर में घूमने की जगह

अमृतसर, सिख धर्म के लोगों के लिए प्रसिद्ध एक पवित्र धर्म स्थल जहाँ पर देश विदेश से भी लोग यहाँ की धार्मिकता का अनुभव करने आते हैं| यहाँ के लोगों का मिलनसार स्वभाव और अतिथि देवो भवः की भावना, पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है| यहाँ आकर मक्के की रोटी और सरसों के साग का मजा तो आपकी इस ट्रिप में चार चाँद लगा देगा| यहाँ आपको धार्मिक स्थान से लेकर किले, संग्रहालय तथा देश प्रेमियों के लिए चर्चित स्थान भी देखने को मिलेंगे|

देखा जाये तो यह पूरा शहर ही सोने की खान है जहाँ का स्वर्ण मंदिर जो कि स्वर्ण से निर्मित है और सभी प्रकार के भेदभाव से मुक्त है जिसके दर्शन हेतु और यहाँ का प्रसाद ग्रहण करने लाखों की सँख्या में श्रद्धालु आते हैं| देश प्रेमियों के लिए प्रसिद्ध पर्यटक स्थल यहाँ का बाघा बॉर्डर (भारत-पाकिस्तान सीमा) देखना हो या फिर इतिहास पसंद लोगों के लिए यहाँ के विभाजन संग्रहालय में इतिहास की जानकारी लेनी हो, या जलियाँवाला बाग़ में नम आखों से शहीदों को श्रद्धांजलि देनी हो, अमृतसर अपने आप में कई अनोखे स्थान समेटे हुए है|

अमृतसर में घूमने की जगह-

स्वर्ण मंदिर, बाघा बॉर्डर, श्री राम तीर्थ मंदिर, जलियाँवाला बाग़, गुरु के महल, दुर्गियाना मंदिर, गोविन्द गढ़ किला,महाराजा रणजीत सिंह संग्रहालय,पंजाब राज्य युद्ध नायक स्मारक और संग्रहालय, श्री हरमंदिर साहिब, विभाजन संग्रहालय, श्री अकाल तख़्त साहिब, माता लाल देवी मंदिर, तरनतारन आदि पर्यटक स्थल हैं|

लोकेशन- पंजाब

7. औली

जनवरी में घूमने की जगह,
औली में घूमने की जगह,
औली
औली का खूबसूरत दृश्य

बर्फ की ढकी हुई चादर से सजने वाला, ओक और देवदार के पेड़ से घिरा हुआ औली यहाँ की बर्फबारी के लिए दुनिया भर में मशहूर है| रोमांच भरा सफ़र करने वालों की पहली पसंद औली, उत्तराखंड का एक बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है जहाँ लाखों पर्यटक आते रहते हैं| यहाँ आकर स्कीइंग करना, और यहाँ की प्राकृतिक सुन्दरता का अनुभव करना पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है| रोमांच के साथ ही साथ यह स्थान जोशी मठ के निकट होने के कारण अध्यात्म से भी भरपूर है|

भारत के मिनी स्विट्जरलैंड औली में हिमालय की चोटियों का खूबसूरत नजारा, यहाँ की आर्टिफिशियल झील का आकर्षण, और रोप-वे से पूरे औली की सुन्दरता निहारने को मिल जाये तो फिर तो इस ट्रिप का मजा दोगुना हो ही जाता है| यहाँ के मनोरम दृश्य और यहाँ का कैम्पिंग वाला माहौल जहाँ आप खुले आसमान के नीचे टिमटिमाते तारों और अपने प्रियजनों के साथ इस सुकून भरे पल को कैद कर लेंगे|

औली में घूमने की जगह-

नंदा देवी, चिनाब झील, नंदप्रयाग, रूद्रप्रयाग, जोशीमठ, गोर्सो बुग्याल, क्वानी बुग्याल, औली आर्टिफिशियल लेक, नरसिम्हा मंदिर, त्रिशूल शिखर आदि औली में घूमने की जगह हैं|

लोकेशन- उत्तराखंड

8. गुलमर्ग

जनवरी में घूमने की 10 बेस्ट जगह, गुलमर्ग में घूमने की जगह,

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाला गुलमर्ग जिसका अर्थ है “फूलों का मैदान”, ऐसा स्थान जिसके नाम में ही फूल हो, उसकी खूबसूरती भला कुछ शब्दों में कैसे बयान हो सकती है? ऐसे स्थान को तो खुद ही निहारा जा सकता है| हरे भरे घास के मैदान, बर्फ की चादर ओढ़े पहाड़, सदाबहार वन तथा घाटियों के कारण गुलमर्ग, पर्यटकों के बीच एक प्रसिद्ध स्थान है| परिवार के सदस्य हों, फ्रेंड सर्किल हों या फिर हनीमून कपल हो, कश्मीर का यह स्थान सभी के लिए एक बेस्ट विकल्प साबित हो सकता है जहाँ पर जगह- जगह आपको प्राकृतिक खूबसूरती देखने के अनेक अवसर मिलते रहेंगे|

गुलमर्ग में इसकी खूबसूरती को चरम तक निहारने के लिए गोंडोला राइड करना एक बहुत ही शानदार विकल्प है जिससे आप एक ही समय में पुरे गुलमर्ग का दीदार कुछ ही पलों में कर लेंगे जो आपके गुलमर्ग ट्रिप का अहम् हिस्सा हो सकता है| यहाँ की अलपाथर झील आपको अलग ही अनुभव देगी जो कि अफरवाट चोटियों के बीच स्थित है और पास से दिखने वाला हिमालय पर्वत का नजारा इसकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देता है|

गुलमर्ग में घूमने की जगह-

इको पार्क, अलपाथर झील, खिलनमर्ग, निन्गली नाला, गुलमर्ग बायोस्फीयर रिज़र्व, फिरोजपुर नाला, गुलमर्ग गोल्फ कोर्स, महारानी मंदिर, स्ट्रॉबेरी फील्ड, गोंडोला राइड, अफरवत शिखर, सात झरने आदि पर्यटन स्थल हैं|

लोकेशन- कश्मीर|

9. जोधपुर

राजस्थान का प्रख्यात शहर, जोधपुर जो अपनी सांस्कृतिक और प्राचीन धरोहर को संजोये हुए है जिसके मंडोर गार्डन में मिलने वाले मंडोर के अवशेष, जोधपुर की प्राचीनता को दर्शाते हैं| जोधपुर, जिसे “ब्लू सिटी” के नाम से भी जाना जाता है| इसके ब्लू सिटी होने का प्रमाण आपको जोधपुर के किसी शिखर से देखने पर मिल जायेगा जिसमें आपको यहाँ के अधिकतर मंदिर, किले, हवेली तथा घर नीले रंग से रंगे हुए दिखाई देंगे| ऐसे स्थान को देखने के लिए आपको इसे जनवरी में घूमने की 10 बेस्ट जगह में शामिल करना चाहिए|

इतिहास में रूचि रखने वालों का पसंदीदा स्थान, जहाँ की एक एक ईट में इतिहास से जुड़ी कोई न कोई गाथा है| यहाँ का मेहरानगढ़ किला जहाँ पर आज भी जयपुर की सेनाओं के द्वारा किये गये तोप के गोले के निशान मौजूद हैं| इस समृद्ध शहर का इतिहास राठौर वंश के आस-पास घूमता है| यहाँ का उम्मेद भवन जिसका निर्माण उस समय के राज्य में आये अकाल से निपटने के लिए करवाया गया था, वास्तुकला का एक अच्छा उदाहरण है जो कि संगमरमर और बलुआ पत्थर से निर्मित है|

यहाँ की कैलाना झील का किनारा आपके लिए जोधपुर में एक अलग ही अनुभव देगा, जहाँ पर सूर्यास्त का नजारा आपकी थकान को मिनटों में दूर कर देगा| इतना ही नहीं यहाँ पर खाने तथा शॉपिंग पसंद करने वालों के लिए घंटाघर की मार्केट काफी प्रसिद्ध है, जहाँ पर स्ट्रीट फ़ूड के कई विकल्प हैं साथ ही साथ शॉपिंग की छोटी –बड़ी सब तरह की दुकानें हैं|

जोधपुर में घूमने की जगह-

मेहरानगढ़ किला, उम्मेद भवन पैलेस, चामुंडा माताजी मंदिर, कैलाना झील, मचिया जैविक उद्यान, गुडा गाँव, बालसमंद झील, मसुरिया हिल्स, सरदार समंद झील और महल, मंडलेश्वर महादेव मंदिर, महामंदिर, जसवंत थडा, सरदार सरकारी संग्रहालय, रानीसर पदमसर झील आदि जोधपुर के प्रमुख पर्यटक स्थल हैं|

लोकेशन- राजस्थान|

10. कन्याकुमारी

तमिलनाडु में स्थित कन्याकुमारी, जो यहाँ के ऐतिहासिक स्मारकों, संस्कृति और इसकी प्राकृतिक सुन्दरता के लिए पर्यटकों के बीच मशहूर है| हनीमून कपल्स से लेकर पूरे परिवार के साथ घूमने के लिए यहाँ कुछ न कुछ अवश्य है कहीं समुद्र तटों से आती हुई लहरें हैं तो कहीं ऐतिहासिक किले, अध्यात्म से जोड़ने वाले मंदिर और संग्रहालय हैं|

इतिहास प्रेमियों के बीच प्रसिद्ध तिरुवल्लुवर की मूर्ति, समुद्र तट के पास में स्थित आर लेडी ऑफ़ रैनसम चर्च, महात्मा गाँधी को समर्पित कन्याकुमारी का बड़ा स्मारक गाँधी मंडपम तथा इस थकान भरे सफ़र के बाद कुछ सुकून के पल यहाँ के थिरपरप्पू झरने के किनारे बिताने को मिल जाएँ तो इस सफ़र का क्या ही कहना जिसमें शांत माहौल के बीच झरने का कल कल करता जल इस एहसास को सुखद बना देता है|

कन्याकुमारी में घूमने की जगह-

विवेकानंद रॉक मेमोरियल, तिरुवल्लुवर की मूर्ति, मायापुरी वैक्स म्यूजियम, कन्याकुमारी समुद्र तट, आर लेडी ऑफ़ रैनसम चर्च, गाँधी मंडपम, सुनामी स्मारक, थिरपराप्पू वॉटरफॉल, भगवती अम्मन मंदिर, वटकोट्टई किला, सनसेट पॉइंट, थानुमालयन मंदिर, पद्मनाभपुरम पैलेस, माथुर अक्वाडक्ट आदि प्रमुख पर्यटन स्थल हैं|

लोकेशन- तमिलनाडु

हमारा लेख “जनवरी में घूमने की 10 बेस्ट जगह’ अंत तक पढने के लिए धन्यवाद| हमने हमारे लेख में हर राज्य से एक स्थान को शामिल करने की कोशिश की है| अगर हमारा लेख पसंद आया हो तो अपने प्रियजनों के साथ भी साझा करें|

यह भी जानें-

Deeksha Dixit

Writer & Blogger

Related Posts:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

About Me

मेरा नाम दीक्षा दीक्षित हैं मुझे लगता हैं कि मेरा परिचय सबसे पहले मेरी बेटी से ही शुरू होना चाहिए|

Latest Blogs

  • All Posts
  • Assam
  • Beaches
  • Blog
  • Braj Yatra
  • Goa
  • Hill Station
  • History
  • Madhya Pradesh
  • Maharastra
  • Meghalaya
  • My City
  • Nagaland
  • Pilgrimage
  • Rajasthan
  • Top 10
  • Travel Tips
  • Uttar Pradesh
  • Uttrakhand

Newsletter

JOIN THE FAMILY!

Get notified to know our latest blogs!!!

 

Top 10 Blogs

Explore Our Top 10 Blogs

Categories

Edit Template

Copyright © 2025 anjaanraste.com| All Rights Reserved. | Read our Privacy Policy