
“झीलों का शहर’ के नाम से देश भर में मशहूर उदयपुर जिसका नाम लेने से मन में एक अलग ही कल्पना हो जाती है जिस कल्पना का रूप साकार करने के लिए उदयपुर में घूमने की जगह के बारे में पता होना चाहिए, जिसमें हरियाली से भरे इस शहर में हर तरफ झीलें और साथ ही साथ राजस्थान की संस्कृति की छवि दिखने लगती है| उदयपुर शहर की स्थापना वर्ष 1559 में...