
बचपन में किताबें चेरापूंजी के नाम का जिक्र बार बार करती थी, जिसको हम विश्व में सबसे अधिक वर्षा वाले स्थान के रूप में याद किया करते थे| यहाँ की सुन्दरता के बारे में जिसे देख कर लगता है जैसे आप खुली आँखों से स्वर्ग का सपना देख रहें हों| चेरापूंजी बाहर से आये लोगों के द्वारा रखा हुआ नाम है जिसका अर्थ होता हैं संतरों की भूमि| चेरापूंजी का वास्तविक नाम...