आज की भागती-दौड़ती दुनिया में जब हर इंसान अपना काम खुद करना चाहता है बिना किसी की मदद के चाहे वो फोन का रिचार्ज हो या ऑनलाइन शॉपिंग, रिजर्वेशन की उपलब्धता देखनी हो या तत्काल टिकट की बुकिंग करनी हो|
सब चाहते हैं हम यह खुद कर सकें बिना किसी की मदद के क्योंकि न ही किसी को इतना टाइम कि कोई फुरसत में बता सके और न ही कोई इस डिजिटल इंडिया के दौर में ज्यादा पूछना चाहता है तो ऐसे में बेस्ट ऑप्शन यही है कि हम अपनी मदद खुद ही कर लें और वैसे भी आज के दौर में कोई काम का तरीका पता करना मुश्किल नहीं है| तो यह कैसे हो सकता है कि इस भागती दुनिया से हम पीछे रह जाए? तो आज हम जानेंगे कि इस आर्टिकल में IRCTC की वेबसाइट और एप के माध्यम से तत्काल टिकट कैसे बुक करें?
घूमने का है मन पर सीट तो ट्रेन में उपलब्ध नहीं है तो अब क्या किया जाए? कोई बात नहीं| सीट नहीं हैं तो भी तत्काल और प्रीमियम तत्काल का ऑप्शन तो है जिसमें हम बुकिंग करके कन्फर्म टिकट लेकर अपनी यात्रा को आरामदायक बना सकते हैं| तो ऐसे में आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि IRCTC की वेबसाइट और एप के माध्यम से तत्काल टिकट कैसे बुक करें?
वैसे तो तत्काल टिकट स्टेशन जाकर भी हो जाती है लेकिन कोई भी आज कल रिजर्वेशन के लिए लंबी लाइन के झंझटों में नहीं पड़ना चाहता है, तो ऐसे में आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि ऑनलाइन तत्काल टिकट कैसे बुक करें? और तत्काल टिकट बुक करने की टाइमिंग क्या होती है? और किन-किन माध्यमों से हम टिकट आसानी से बुक कर सकते हैं? और कैसे तत्काल टिकट के माध्यम से कन्फर्म सीट ले सकते हैं?
तत्काल टिकट बुक करने से पहले जानने योग्य बातें
- तत्काल टिकट की सुविधा यात्रा से एक दिन पहले ही होती है|
- तत्काल टिकट के लिए आवेदन करने का समय ac क्लास के लिए 10 बजे और स्लीपर के लिए 11 बजे का होता है|
- कन्फर्म तत्काल टिकट कैन्सल करने पर किसी भी प्रकार का रिफन्ड नहीं मिलता है|
- वेटिंग तत्काल टिकट पर रेलवे के नियमों के अधीन कुछ शुल्क की कटौती करके बकाया रिफन्ड मिल जाता है|
- तत्काल टिकट बुक करने के लिए समय की अवधि बहुत कम होती है इसलिए पैसेंजर की डिटेल्स पहले से सेव करके रखें जिससे आपको बुकिंग के समय पर्याप्त समय मिल सके|
तो आइए जानते हैं कि कन्फर्म सीट के लिए तत्काल टिकट कैसे बुक करें?
Step 1. सबसे पहले irctc की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएं
Step 2. Login पर क्लिक करें और अपनी userid और paasword के माध्यम से लॉगिन करें
Step 3. अब अपनी यात्रा से संबंधित सभी तरह की जानकारी यहाँ पर दर्ज करें जैसे origin स्टेशन, destination स्टेशन, यात्रा की तारीख, जिस कोच में आपको यात्रा करनी है और quota में जाकर तत्काल सिलेक्ट करें|
Step 4. अब आपको तत्काल quota में सीट की उपलब्धता के आधार पर सारी डिटेल्स दिखने लगेंगी|
Step 5. अब आपको जिस ट्रेन में तत्काल में सीट उपलब्ध हैं, उस में जाकर book now पर क्लिक करना होगा
Step 6. अब आपको यात्री की डिटेल्स जैसे नाम, उम्र, लिंग तथा बर्थ चॉइस आदि भरनी हैं, साथ ही साथ contact डिटेल्स भी बतानी हैं जिसमें आपको irctc के माध्यम से टिकट भेजी जाएगी| इसके नीचे आपको पेमेंट की डिटेल्स भी देनी होंगी जिस माध्यम से आप अपनी टिकट का पेमेंट करेंगे|
Step 7. सब डिटेल्स देने के बाद continue पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको दिए गए captcha को नीचे दी गई जगह में वैसा ही लिखना है और फिर से continue पर क्लिक करना है|
Step 8. क्लिक करते ही आपसे आपकी पेमेंट की डिटेल्स मांगी जाएंगी जिसमें आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, upi, wallets, EMI आदि माध्यमों से अपनी टिकट का भुगतान कर सकते हैं| भुगतान का प्रकार चुनने के बाद pay and book पर क्लिक करना है| सभी डिटेल्स भरनी हैं और pay पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर वेरीफिकेशन के लिए otp जाएगा| उस otp को यहाँ दर्ज करते ही आपकी टिकट बुक हो जाएगी|
एप के माध्यम से तत्काल टिकट कैसे बुक करें?
एप के माध्यम से तत्काल टिकट बुक करने के लिए नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करें और आसानी से अपनी तत्काल टिकट को कन्फर्म करें|
Step 1. सबसे पहले irctc का ऑफिसियल एप अपने मोबाईल पर ओपन करें
Step 2. User name, पासवर्ड या फिर 4 डिजिट लॉगिन पिन के माध्यम से लॉगिन करें
Step 3. ट्रेन पर क्लिक करके book टिकट पर जाएं और अपनी यात्रा की सभी डिटेल्स यहाँ पर दर्ज करें जैसे आपको किस स्टेशन से यात्रा शुरू करनी है और आपका डेस्टिनेशन स्टेशन क्या है? क्लास का चयन करें जिसमें आपको यात्रा करनी है और quota पर जाकर तत्काल चुनें और यात्रा की तारीख चुनें| अब search trains पर क्लिक करें|
Step 4. अब आपको सभी तत्काल की उपलब्ध सीट देखनी है और उसको सिलेक्ट करते ही नीचे passanger डिटेल्स पर क्लिक करना है| अब आपको passanger की सभी डिटेल्स यहाँ पर दर्ज करनी हैं जैसे नाम, उम्र, लिंग तथा साथ ही साथ टिकट के लिए एक मोबाईल नंबर और ईमेल आइडी भी देनी हैं जिसमें आपको टिकट भेजी जाएगी|
Step 5. अब नीचे payment mode दिया गया है जिसमें आपको टिकट के भुगतान के लिए माध्यम चुनना है| माध्यम चुनने के बाद review journey पर क्लिक करना है और captcha को सामने दिए गए स्थान पर वैसे ही लिख कर proceed to pay पर क्लिक करना है|
Step 6. अब अपनी पेमेंट की डिटेल्स भर कर फिर से proceed to pay पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके बैंक के रजिस्टर्ड नंबर पर वेरीफिकेशन के लिए otp जाएगा| उस otp को दर्ज करते ही आपकी टिकट बुक हो जाएगी, जिसका आपके पास दिए गए मोबाईल नंबर और मेल आइडी पर मैसेज आ जाएगा|
आशा करते हैं हमारे लेख ‘की वेबसाइट और एप के माध्यम से तत्काल टिकट कैसे बुक करें? आपके लिए मददगार साबित होगा और जरूरत पड़ने पर आप स्वयं एप या वेबसाइट के माध्यम से तत्काल टिकट बुक कर पाएंगे| इसी के साथ हम हमारा लेख समाप्त करते हैं| आपकी यात्रा शुभ हो| धन्यवाद|
यह भी पढ़ें-
आगरा में घूमने की जगह
वैष्णो देवी यात्रा