मन है कहीं पर लम्बी छुट्टियाँ बिताने का या फिर बात है घर से दूर किसी फैमिली फंक्शन में एन्जॉय करने की जिसके लिए ट्रेन टिकट बुक करना है लेकिन इस डिजिटल इंडिया के ज़माने में टिकट बुक करने के लिए रेलवे स्टेशन या IRCTC के माध्यम से ट्रेन टिकट बुक करने के लिए कैफ़े के चक्कर लगाना किसे पसंद आएगा| तो आपको इन सभी झंझटों से दूर करने के लिए आज हम बतायेंगे कि IRCTC के माध्यम से ट्रेन टिकट बुक कैसे करें?
आज के दौर में जब पूरी दुनिया आगे बढने की दौड़ में शामिल है और सभी के लिए हर एक पल बहुत कीमती है जिसे वह सदुपयोग करना चाहता है तो ऐसे में ट्रेन टिकट बुक करने के लिए किसी दूसरे पर आश्रित होना भी किसी को पसंद नहीं| जब हम सभी हर काम को स्वयं करना चाहते हैं और साथ ही साथ ये हौसला भी रखते हैं कि इसी बहाने हमें कुछ नया सीखने को भी मिलेगा तो ऐसे में हमारा लेख ‘IRCTC के माध्यम से ट्रेन टिकट बुक कैसे करें?’ आपकी पूरी मदद करेगा|
Table of Contents
IRCTC के माध्यम से ट्रेन टिकट बुक कैसे करें?
बिना रेलवे स्टेशन की लाइन में लगे, और कैफ़े में किसी भी एक्स्ट्रा शुल्क का भुगतान किये बिना हम खुद से कैसे IRCTC के माध्यम से ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं| तो आज हम इस आर्टिकल में आपको step-by-step पूरी जानकारी बतायेंगे कि IRCTC के माध्यम से ट्रेन टिकट बुक कैसे करें? इसके पहले आपको इतना जरूर बता दें कि किसी भी टिकट को बुक करने के लिए आपका IRCTC में अकाउंट बना होना चाहिए|
अगर आपका अकाउंट IRCTC में नहीं बना है और आप बनाना चाहते हैं तो इससे पहले हमारा दूसरा लेख ‘IRCTC की साइट पर अपना अकाउंट कैसे बनाएं? अवश्य देखें| अब जानते हैं अकाउंट बनने के बाद हम कैसे अपनी ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं|
Step 1. सबसे पहले अपने फ़ोन या लैपटॉप के माध्यम से IRCTC की ऑफिसियल वेबसाइट या IRCTC का ऑफिसियल एप खोलें|

Step 2. अब लॉग इन पर क्लिक करें और अपना id और password लिखकर और नीचे दिए captcha को वैसा ही नीचे दी गयी जगह में लिखकर लॉग इन करें|

Step 3. अब book ticket पर जाकर सभी जरुरी details जैसे from में जिस स्टेशन से आपकी यात्रा शुरू होनी हो, to में जहाँ तक आपको यात्रा करनी हो, अपनी सुविधा के अनुसार class चुनें, quota चुनें, और अपनी यात्रा की तारीख चुनें|

Step 4. अब आपको रेलवे पास कन्सेशन, दिव्यांग कन्सेशन, flexible with date (जिसमें आपको चुनी गयी तारीख के आस-पास की तारीख के भी ऑप्शन्स दिखाते हैं) और quota चुनना होता है जिसके बाद search पर क्लिक करना है|
Step 5. अब आपकी स्क्रीन पर आपकी दी गई जानकारी के आधार पर ट्रेन की डिटेल्स आ गयी हैं| यात्रा की तारीख और अपनी यात्रा हेतु class का चयन करके आगे बढ़ें|

Step 6. अब आगे passenger details पर क्लिक करें और जिनको भी यात्रा करनी है उन सभी यात्रियों की जानकारी लिखें (जैसे नाम, उम्र, लिंग, अगर किसी berth को प्राथमिकता देनी हो,तो उसकी जानकारी लिखें)

Step 7. अब आपके पास आपकी यात्रा सम्बन्धी सभी डिटेल्स स्क्रीन पर दिखने लगेंगी तथा साथ ही साथ यहाँ पर आपको आपका फोन नंबर और ईमेल भी देनी होंगी जिस पर आप अपनी टिकट लेना चाहते हैं|

Step 8. अगर रेलवे द्वारा सीट की उपलब्धता के आधार पर अपनी सीट को upgrade कराना चाहते हैं तो नीचे दिए गए other preference में जाकर consider for auto upgradation के सामने दिए गए बॉक्स पर टिक करें|

Step 9. अब अपनी टिकट के पेमेंट के लिए payment mode पर जाकर अपनी डिटेल्स लिखें जिससे भी आप payment करना चाहतें हों| और review journey पर क्लिक करके आगे बढ़ें|

Step 10. अब स्क्रीन पर आपकी यात्रा की पूरी डिटेल्स आ गयी हैं जिसके बाद नीचे दिए गए captcha को उसके सामने दी गयी जगह पर वैसा ही लिखें| अब proceed to pay पर क्लिक करें|

Step 11. अब आपके सामने एक alert आती है इसे पढ़ें और संतुष्ट होने पर yes पर क्लिक करके आगे बढ़ें|
Step 12. अब आपको टिकट के दिए गए amount के लिए payment से जुडी हुई जानकारी लिखनी है जैसे कार्ड पेमेंट है तो card number, expiration date, card holder name, cvv या upi payment होने पर upi id लिखनी है और pay now या make payment पर क्लिक करना है|

Step 13. जिसके बाद आपके payment method के अनुसार आपके registered mobile पर irctc की तरफ से एक otp आएगा| otp लिखते ही आपके पास मोबाइल नंबर और ईमेल पर टिकट बुक होने का मैसेज आ जायेगा| ये ई टिकट आपके पास मोबाइल नंबर और ईमेल पर आ जायेंगी|
नोट1- दिव्यांग कन्सेशन के लिए आपको यात्रा के समय भी अपना identity card साथ लेकर चलना है तथा अगर आपके पास रेलवे की तरफ से किसी तरह की शुल्क में छूट का pass है तो railway pass concession को चुनें| अगर किसी को सीनियर सिटीजन का quota लगाना है तो भी वह quota के ऑप्शन पर जाकर चुन सकते हैं लेकिन सीनियर सिटीजन quota के लिए पुरुष की उम्र 60 तथा महिला की उम्र 45 वर्ष होनी चाहिए| टिकट बुक करने के लिए IRCTC की ऑफिसियल साइट https://www.irctc.co.in/nget/train-search है|
नोट2. अगर कोई pregnant महिला भी अकेले सफ़र कर रही है तो भी वह lower berth/ sr. citizen के ऑप्शन की मदद से नीचे की berth चुन सकती हैं|
नोट3. 5 साल से छोटे बच्चे का कोई भी टिकट नहीं लगता है|
नोट4. यात्रा करते समय passenger अपना एक identity proof (आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट या पैनकार्ड ) जरूर लेकर चलें|
आशा करते हैं हमारा लेख ‘IRCTC के माध्यम से ट्रेन टिकट बुक कैसे करें?’ आपके लिए मददगार साबित होगा और अब आपको IRCTC के माध्यम से ट्रेन टिकट बुक करने के लिए कैफ़े के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और न ही ट्रेन टिकट बुक कराने के लिए रेलवे स्टेशन के लिए दौड़ना होगा| और अब आप स्वयं भी लोगों तक यह जागरूकता फैला सकते हैं कि ट्रेन टिकट बुक कैसे करें? अगर हमारा लेख पसंद आया हो तो अपने प्रियजनों के साथ साझा भी करें और हमें कमेंट के माध्यम से भी बतायें कि आपने पहली बार सीख कर स्वयं कहाँ की टिकट करी| धन्यवाद|