
पुण्यदायिनी सरयू नदी की गोद में बसे, मर्यादा पुरुषोत्तम राम की जन्मभूमि अयोध्या अपने आप में भगवान राम से जुड़ी बाल लीलाएं तथा उनकी तपस्या की अनेकों कहानियां अपने में समेटे हुए है| अयोध्या प्रभु राम की पावन और ऐतिहासिक नगरी है, यहाँ के रोम-रोम में भगवान राम समाहित हैं| राम मंदिर के निर्माण के बाद रामलला की प्राण प्रतिष्ठा ने मानों अयोध्या को फिर से त्रेता युग में वापस ला दिया...