
भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक काशी विश्वनाथ मंदिर, प्राचीनता और पवित्रता के संयोजन वाले शहर वाराणसी (बनारस) में गंगा नदी के तट पर स्थित है| भगवान शिव को समर्पित, काशी विश्वनाथ मंदिर का निर्माण इंदौर की मराठा रानी अहिल्याबाई होल्कर ने वर्ष 1780 में कराया था तथा इसकी धार्मिकता का उल्लेख महाभारत और उपनिषदों में भी किया गया है| वाराणसी के हृदय में बसने वाला विश्वनाथ मंदिर, अपनी पूरी...